DDA Plots: दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज में खरीदे प्लॉट, वो भी डीडीए अप्रूव्ड, जानें- पूरी डिटेल्स
DDA Plots News: दिल्ली के वसंत कुंज में रहने का सपना अब साकार हो सकता है. डीडीए ने सेक्टर D-6 में 118 रिहायशी प्लॉटों की नीलामी की योजना बनाई है, जिससे लोगों को बड़ा मौका मिलेगा.

DDA Plots Latest News: दिल्ली के पॉश इलाके में प्लॉट खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने दक्षिण दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में आवासीय जमीन की नीलामी की योजना बना रहा है.
जी हां, DDA अब दक्षिण दिल्ली के वसंत कुंज क्षेत्र में 118 रिहायशी प्लॉटों की नीलामी की प्लानिंग कर रहा है. ये सभी प्लॉट डीडीए अप्रूव्ड होंगे और ई-नीलामी के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे आम लोगों को भी इस पॉश इलाके में अपना घर बसाने का मौका मिल सकेगा और अपने घर का सपना पूरा हो सकेगा.
सड़कों और सीवरेज, जल आपूर्ति की होंगी सुविधाएं
डीडीए ने वसंत कुंज के सेक्टर D-6 में इन 118 प्लॉटों की सीमांकन और प्लानिंग के लिए एजेंसी नियुक्त करने हेतु टेंडर जारी किया है. डीडीए के अनुसार, ये प्लॉट आसपास की सड़कों और सीवरेज, जल आपूर्ति जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ विकसित किए जाएंगे. इस पूरी परियोजना पर लगभग 7.46 करोड़ रुपये खर्च होंगे और कार्य पूरा करने के लिए एजेंसी को एक वर्ष का समय दिया जाएगा.
पार्किंग की समस्याओं से मिलेगी राहत
वहीं, टेंडर नोटिस में दो स्तर के डेक पार्किंग और सतही पार्किंग के निर्माण का भी जिक्र किया गया है. डीडीए अधिकारी के मुताबिक, इस कार्य में सेक्टर D-6 के गंगा, यमुना, नर्मदा और सरस्वती ब्लॉक्स की पार्किंग व्यवस्था भी विकसित की जाएगी. इससे आसपास रहने वाले लोगों को पार्किंग की समस्याओं से राहत मिलेगी, खासतौर से उन 1,904 फ्लैटों के निवासियों को जो D6 मेगा हाउसिंग प्रोजेक्ट में रहते हैं.
डीडीए का यह कदम ना केवल वसंत कुंज क्षेत्र में आवासीय सुविधा बढ़ाने में सहायक होगा, बल्कि उन लोगों के लिए भी वरदान साबित होगा जो प्लॉट खरीद कर अपना घर बनाना पसंद करते हैं. प्लॉट के आकार और नीलामी की तारीखों की जानकारी जल्द ही डीडीए की वेबसाइट पर साझा की जाएगी, जिससे इच्छुक लोग समय रहते तैयारी कर सकें.
टॉप हेडलाइंस

