Delhi: CM केजरीवाल के खिलाफ BJP का 'झूठा कहीं का' अभियान शुरू, वीरेंद्र सचदेवा बोले- 'अब जनता...'
CM Kejriwal House Renovation Row: वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने बिना किसी सार्वजनिक घोषणा और टेंडर किए अपने लिए राजमहल जैसा बंगला बनवा लिया है, वो सभी को आश्चर्यचकित करने वाला है.

BJP On Arvind Kejriwal House Renovation: दिल्ली (Delhi) में आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले की रिमॉडलिंग और साज-सज्जा के लिए कथित रूप से 45 करोड़ रुपये के खर्च को लेकर विवाद जारी है. इसे लेकर दिल्ली में विपक्षी पार्टियां लगातार आप और सीएम केजरीवाल पर हमलावर बनी हुई हैं. अब दिल्ली बीजेपी इसे लेकर चार सप्ताह का एक अभियान चलाएगी. बीजेपी ने इस अभियान को 'झूठा कहीं का' नाम दिया है, जिसे शनिवार से शुरू भी कर दिया गया है.
इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल पिछले 8 सालों से झूठ बोलते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने इस दौरान उनका राजनीतिक यू-टर्न भी देखा है, जिसे देख कर सभी स्तब्ध हैं और एक बार फिर से केजरीवाल अपने बंगले को लेकर झूठ बोल रहे हैं.
'बिना टेंडर किए राजमहल जैसा बंगला बनवा लिया'
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "केजरीवाल ने बिना किसी सार्वजनिक घोषणा और बिना टेंडर किए अपने लिए राजमहल जैसा बंगला बनवा लिया है, वो सभी को आश्चर्यचकित करने वाला है. अब जनता उसका हिसाब मांग रही है. लोगों के इस विरोध को आवाज देने के लिए बीजेपी 6 मई से दिल्ली में 'झूठा कहीं का' अभियान शुरू कर रही है, जो अगले चार सप्ताह तक चलेगी.
सीएम केजरीवाल को लेकर बीजेपी ने बनाया वीडियो
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने बताया कि इस अभियान के तहत सीएम केजरीवाल के राजनीतिक यू-टर्न, झूठे वादों, माफिनामों को लेकर एक 27 मिनट की विशेष वीडियो फिल्म बनाई है, जिसे दिल्ली के हर कोने में और सोशल मीडिया पर प्रदर्शित किया जाएगा. इस वीडियो को भी जारी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस अभियान का संयोजन प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक गोयल करेंगे, जिसके तहत दिल्ली भर में इस वीडियो के 4200 शो आयोजित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: बृजभूषण के खिलाफ 7 पहलवानों के बयान दर्ज, छेड़छाड़ की तारीख एक को भी याद नहीं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























