सड़क पर नमाज को लेकर मोहन बिष्ट की शोएब जमई को चेतावनी, 'नहीं मानेगे तो...', AAP के मुस्लिम विधायक ने भी AIMIM नेता को घेरा
Delhi News: एआईएमआईएम नेता शोएब जमई के बयान पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी ने कहा कि दिल्ली कानून से चलेगी.

Delhi Politics: एआईएमआईएम के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई के बयान पर बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने पलटवार किया है. उन्होंने शोएब जमई की मानसिक हालत पर सवाल उठाए हैं. मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि 'हमने उन सड़कों पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाने की बात कही है, जहां लोगों की आवाजाही होती है.'
दरअसल शोएब जमई ने कहा था, "बीजेपी के कुछ बड़बोले नेता दिल्ली में ईद की नमाज को लेकर ग़लत बयान बाजी कर रहे हैं. उनको मालूम होना चाहिए कि यह संभल या मेरठ नहीं , दिल्ली है
इसपर मोहन सिंह बिष्ट ने कहा, ''क्योंकि सड़कों पर एम्बुलेंस भी चलती है, स्कूल बस भी चलती है, लोग भी चलते हैं. ऐसे में लोगों को दिक्कत न हो इसलिए सड़कों पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाने की मांग की है. लेकिन, अगर कोई नहीं मानता है तो बता दूं देश और दिल्ली कानून से चलेगा, नहीं मानेगे तो और भी रास्ते हैं.''
जो खुद ठीक से नमाज नहीं पढ़ते, वे बयान देते हैं- जुबैर अहमद
वहीं, सीलमपुर से आम आदमी पार्टी के विधायक जुबैर अहमद ने शोएब जमई के बयान पर कहा, ''सड़क पर नमाज़ दिल्ली में नहीं होती है. इक्का-दुबका जगह अगर हो रही होगी तो मस्जिद में जगह नहीं होगी. लेकिन, मेरा मानना है कि सड़क पर नहीं होनी चाहिए. एंबुलेंस और बाकी चीजों को परेशानी होती है. लेकिन, इस तरह नमाज को लेकर विवाद नहीं होना चाहिए. ये नेता जो बयान दे रहे हैं ये खुद भी ठीक से नमाज नहीं पढ़ते हैं.''
क्या बोलीं इकरा हसन?
शोएब जमई पर समाजवादी पार्टी सांसद इकरा हसन ने कहा कि नमाज सिर्फ 10 मिनट की होती है. यूपी सरकार ने नफरत बोने का ठीका ले लिया है. नमाज इस देश में होती है. ईद की नमाज ईदगाह में होती है. कई बार ईदगाह के बाहर के एरिया में भी भीड़ की वजह से नमाज होती है . इससे किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए.

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL