Delhi Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर अरविंद केजरीवाल बोले- 'ऐसा ही रहा तो बच्चों...'
Delhi School Bomb Threat News: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो बच्चों पर कितना बुरा असर पड़ेगा? इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है.

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों एक ही सप्ताह के अंदर दूसरी बार मिली बम से उड़ाने की धमकी पर पूर्व सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक्स पोस्ट पर कहा है कि एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी मिली है, जो बेहद गंभीर और चिंताजनक है.
इससे आगे अरविंद केजरीवाल ने कहा, "अगर ऐसा ही चलता रहा तो बच्चों पर कितना बुरा असर पड़ेगा? उनकी पढ़ाई का क्या होगा? इस पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है. "
इसी हफ़्ते में दूसरी बार दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी मिली है, जो बेहद गंभीर और चिंताजनक है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो बच्चों पर कितना बुरा असर पड़ेगा? उनकी पढ़ाई का क्या होगा? https://t.co/gKiCqdew5L
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 13, 2024
इन स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
शुक्रवार को जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली उनमें दिल्ली के मॉडर्न स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल और कैंब्रिज स्कूल का नाम शामिल है.
मची अफरातफरी, बच्चे वापस भेजे गए घर
स्कूलों को धमकी मिलने का मामला सामने आते ही सबसे पहले स्कूल प्रबंधकों ने बच्चों को घर भेज वापस भेज दिया. साथ ही दिल्ली पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर डिपार्टमेंट से दमकल की गाड़ियां और दिल्ली पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई है.
4 दिन पहले 40 स्कूलों को मिली थी धमकी
दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की ऐसी ही धमकी 9 दिसंबर 2024 को भी मिली थी. उस दिन सुबह 7 बजे आरके पुरम के डीपीएस, पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल, मदर मैरी स्कूल समेत 40 स्कूल मैनेजमेंट को बम की धमकी भरा ईमेल प्रबंधकों को मिला था. जिस समय बम की धमकी मिली, तब तक बच्चे स्कूल पहुंच चुके थे.
बता दें कि दिल्ली के स्कूल, एयरपोर्ट, होटल और अन्य प्रमुख संस्थानों और स्थानों पर बम की धमकियों का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में दिल्ली के रोहिणी स्थित एक निजी स्कूल को भी बम से उड़ने की धमकी भरा एक ईमेल मिला था.
Source: IOCL





















