अरविंद केजरीवाल बोले, 'जो BJP वाले हैं उन्हें मैं अपना भाई मानता हूं, जो कांग्रेस वाले हैं उन्हें...'
Arvind Kejriwal News: घोंडा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बार दिल्ली का चुनाव बहुत अहम हैं. हम लोगों के लिए काम करते हैं.

दिल्ली के घोंडा इलाके में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वो दस सालों से राजनीति में हैं लेकिन उन्हें राजनीति करनी नहीं आती. केजरीवाल ने कहा कि इसलिए ये लोग (विरोधी) मेरे ऊपर चढ़े रहते हैं. उन्होंने कहा कि मैं इंजीनियर था, इंजीनियर हूं और इंजीनियर रहूंगा.
'अगर गलत बटन दबा दिया तो 25 हजार का नुकसान होगा'
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मेरे से आप काम करा लो. मेरे से स्कूल बनवा लो, अस्पताल बनवा लो, पानी ठीक करा लो, मेरे से बिजली ठीक करा लो...ये काम मैं बड़े शानदार तरीके से करता हूं. मुझे राजनीति नहीं आती. जो बीजेपी वाले हैं उनको भी मैं अपना भाई मानता हूं. जो कांग्रेस वाले हैं उनको भी मैं अपना भाई मानता हूं. मैं सब लोगों को अपना परिवार मानता हूं. इसलिए मैं सभी पार्टी के लोगों से कहना चाहता हूं कि अगर आपने गलत बटन दबा दिया तो 25 हजार रुपये महीने का चूना लग जाएगा."
AAP National Convenor @ArvindKejriwal जी की दिल्ली के Ghonda में जनसभा | LIVE https://t.co/kZiSOBPQhI
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) January 28, 2025
10 सालों में जितना काम हुआ, 75 सालों में नहीं हुआ'
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "अगर आपके पास 25 हजार रुपये भरने के लिए हैं तो देख लो. मैं ये नहीं कहूंगा कि 10 सालों में मैंने दिल्ली को स्वर्ग बना दिया. लेकिन दस सालों में जितना काम किया है उतना काम 75 सालों में भी नहीं हुआ है."
'चंद उद्योगपतियों को कर्ज देना चाहते हैं बीजेपी वाले'
इसके आगे उन्होंने कहा कि मैं सोच रहा था कि बीजेपी वाले जनता को मिलने वाली सारी सुविधाओं को बंद क्यों करना चाहते हैं? केजरीवाल ने कहा कि ये इसलिए सुविधाओं को बंद करना चाहते हैं ताकि जनता के टैक्स का पैसा देश के कुछ चंद उद्योगपतियों को कर्ज दे सकें. कर्ज देने के दो चार सालों के बाद बीजेपी की सरकार इनका कर्ज माफ कर देती है. ये आपका लोन माफ नहीं करते लेकिन एक आदमी का 46 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर देते हैं.
यमुना के मुद्दे पर EC से मिले CM मान-आतिशी, 'हरियाणा से जहरीला पानी न आए, ये सुनिश्चित हो'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















