यमुना के मुद्दे पर EC से मिले CM मान-आतिशी, 'हरियाणा से जहरीला पानी न आए, ये सुनिश्चित हो'
Delhi Assembly Election 2025: यमुना की गंदगी विधानसभा चुनाव में एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है. यमुना के मुद्दे पर सीएम आतिशी और सीएम भगवंत मान ने चुनाव आयोग से मुलाकात की है.

Delhi Poll 2025: दिल्ली की सीएम आतिशी और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज (28 जनवरी) चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचकर यमुना में अमोनिया के बढ़ते स्तर को लेकर शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद आतिशी ने मीडिया को बताया कि हमने चुनाव आयोग को बताया कि किस तरह से अमोनिया का लेवल लगातार बढ़ रहा है. और आज अमोनिया सात पीपीएम के पार पहुंच गया है.
सीएम आतिशी ने कहा, ''आज नायब सिंह सैनी भी चुनाव आयोग से मुलाक़ात करने आ रहे हैं और चुनाव आयोग ने भरोसा दिलाया है कि हम इस मुद्दे को गंभीरता से लेंगे और बात भी करेंगे. आतिशी ने कहा कि पानी एक प्रमुख जरूरत है और जहरीला पानी हरियाणा से न आए ये चुनाव आयोग सुनिश्चित करे. अभी तक चुनाव आयोग के पास हरियाणा सरकार से कोई जबाब नहीं आया है.''
#WATCH | #DelhiElections2025 | On Haryana CM Nayab Singh Saini's statement in the Yamuna water issue, Delhi CM Atishi says, "He himself has exposed his lies... It is not a matter of opinion. It is a factual statement. Even the letter written by DJB CEO says that Delhi's water… pic.twitter.com/VFuHFaG1Tq
— ANI (@ANI) January 28, 2025
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से ये भी कहा कि पिछले आंकड़े भी देखे जाएं. साथ ही ये भी देखा जाए कि अमोनिया की मात्रा कहां से बढ़ रही है. हमारे पक्ष को चुनाव आयोग ने सुना और कहा कि हरियाणा के सीएम भी आ रहे हैं और उनसे बात करके हम आपको अपडेट करते हैं.
संयुक्त टीम बनाए चुनाव आयोग - आतिशी
सीएम आतिशी ने कहा जो दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ ने चिट्ठी लिखी है वो साफ़ बताती है कि अमोनिया का स्तर क्या है. और मैंने चुनाव आयोग से अपील की है हरियाणा और दिल्ली अधिकारियों की एक टीम बनाएं और चेक करें कि फिर तय हो अमोनिया कहा से बढ़ रहा है.
अरविंद केजरीवाल के बयान के बाद बढ़ा विवाद
बता दें कि पिछले दिनों पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि हरियाणा की बीजेपी सरकार ने यमुना के पानी में जहर मिला दिया है. दिल्ली जल बोर्ड के इंजीनियरों ने इस पानी को दिल्ली की सीमा पर ही रोक दिया. इस पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा था कि घटिया और झूठ की राजनीति करने के मामले में केजरीवाल का कोई सानी नहीं है. केजरीवाल ने उस माटी का अपमान किया जहां वे पैदा हुए. हरियाणा और दिल्ली की जनता से उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए. (इनपुट: अहमद बिलाल)
ये भी पढ़ें- वाल्मीकि समाज के बड़े नेता उदय गिल AAP में शामिल, क्या बोले अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















