नई कार की टायर खोलकर ले गए चोर, अवध ओझा ने वीडियो बनाकर BJP को कानून-व्यवस्था पर घेरा
Delhi News: दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ चुके अवध ओझा अपने इलाके के दौरे पर निकले और वहां की कानून-व्यवस्था की स्थिति दिखाई.

Delhi Latest News: आम आदमी पार्टी के नेता अवध ओझा ने दिल्ली की कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाया है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है जिसमें वह पटपड़गंज इलाके में दौरे पर निकलते हैं. बीच रास्ते उन्हें एक कार दिखती है जिसके टायर गायब हैं. इसी घटना का जिक्र करते हुए सरकार पर हमला करते हुए कहते हैं कि दिल्ली की कानून-व्यवस्था ऐसी है कि मुख्य सड़क के पास दिनदहाड़े कार के सारे टायर निकाल लिए गए.
आप के कार्यकर्ता ने अवध ओझा का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक कार को दिखाते हैं और उसकी हालत बताते हैं. अवझ ओझा कहते हैं, ''ये हमारी विधानसभा पटपड़गंज है. मेन रोड के सामने दिल्ली की कानून-व्यवस्था की स्थिति दिखाता हूं. नई गाड़ी पब्लिक प्लेस में खड़ी है और उसके चारे चक्के ले गए. सफाई के साथ ईंटे भी लगा दी गई हैं.''
पटपड़गंज मै कानून व्यवस्था का हाल ।।@AamAadmiParty @AAPDelhi @OjhaAvadh57 @AAPgeeta16J @BJP4Delhi @BJP4India pic.twitter.com/j6sjoyekZu
— “AAP” Ka Ram Gupta (“आप” का राम गुप्ता) (@AAPkaRamGupta) February 27, 2025
कब रुकेगी ऐसी घटनाएं- अवध ओझा
बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, ''अमृतकाल के दौर में ये हो रहा है. दिनदहाड़े चोरियां हो रही हैं. बहुत ही निंदनीय है और सोचने का विषय है. परेशानी का विषय है. जवाब देना होगा कि इस तरह की घटना कब रुकेगी और जनता को इससे राहत कब मिलेगी.'' इस विषय पर दिल्ली पुलिस की ओऱ से कोई जवाब नहीं आया है और ना ही बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है.
दिल्ली के कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत है. केंद्र और दिल्ली दोनों में ही बीजेपी की सरकार है. वहीं, अवध ओझा की बात करें तो यूपीएससी की कोचिंग चलाने वाले अवध ओझा ने विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले ही आप ज्वाइन की थी. पटपड़गंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. उन्हें बीजेपी के रविंद्र सिंह नेगी ने बड़े अंतर से मात दी थी.
ये भी पढ़ें- Delhi Assembly Session: आतिशी का BJP पर हमला, संजीव झा बोले- 'स्पीकर का फैसला विशेषाधिकार का हनन'
Source: IOCL





















