छत्तीसगढ़ के भिलाई में पकड़ी गई बांग्लादेशी युवती, हुआ बड़ा खुलासा
Bhilai News: छत्तीसगढ़ के भिलाई में STF ने अवैध तरीके से रह रही बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया. महिला ने 8 साल पहले बॉर्डर पार की थी और पिछले 2 सालों से फर्जी नाम और आधार कार्ड बनाकर रह रही थी.

ये है पूरा मामला...
भिलाई SP विजय अग्रवाल के मुताबिक, भिलाई शहर में अवैध अप्रवासियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा था, जिसके लिए एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी को यह जानकारी मिली कि सुपेला नेहरू रोड पर एक बांग्लादेशी महिला अपनी पहचान छुपा कर किराए के मकान में रह रही है.
इस दौरान महिला ने सरकारी अस्पताल में फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया तब पुलिस अलर्ट हुई. पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका असली नाम पन्ना बीवी है. लेकिन भिलाई में वो अंजली सिंह उर्फ कोकिला घोष के नकली नामों से रह रही थी. बांग्लादेशी महिला ने भिलाई के नकली नाम से आधारकार्ड भी बनवा लिया था.
पुलिस करेगी घुसपैठ के पूरे रैकेट की जांच
पन्ना बीबी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने अवैध पासपोर्ट और वीजा तैयार कर 8 साल पहले बॉर्डर पार की थी. युवती ने पश्चिम बंगाल की बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पार कर भारत मे एंट्री की थी. कोकिला घोष भारत पहुंची उसके बाद करीब 5 सालों तक कोलकाता के सोनागाछी में रही. उसले बाद दिल्ली आ गई. करीब 1 साल तक दिल्ली में रहने के बाद अपनी एक सहेली के साथ छत्तीसगढ़ के भिलाई आ गई. पिछले 2 साल से कोकिला घोष अंजली सिंह के नाम से भिलाई में रह रही थी.
भिलाई SSP विजय अग्रवाल के मुताबिक कोकिला घोष बांग्लादेश से जिस तरह भारत आई और यहां अलग अलग जगह रहकर नकली आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बनाये है. इस रैकेट में कौन कौन लोग इन्वॉल्व हैं इसको लेकर पुलिस सघन जांच करने की तैयारी कर रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















