Bihar Weather: वज्रपात, तेज हवा, बारिश… बिहार के 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, आज कैसा रहेगा मौसम?
Bihar Weather Update: बिहार के जिन जिलों में वर्षा नहीं होगी वहां दिन में तेज धूप रहने की संभावना है. तापमान 1-2 डिग्री तक बढ़ सकता है. राज्य का औसत तापमान 33-35 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.

Weather Today 5 May 2025: बिहार के कुछ जिलों में आज (सोमवार) भी बारिश की संभावना है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र (Patna Meteorological Center) की ओर से बिहार के सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है. चेतावनी दी गई है कि इन जिलों में तेज गति के साथ हवा चल सकती है. हल्की या मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. मेघ गर्जन की भी चेतावनी दी गई है.
इन सात जिलों में पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और सहरसा शामिल हैं. इन जिलों में 50 से 60 किलोमीटर की तेज गति से हवा के चलने की संभावना है. वर्षा के साथ इन इलाकों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनी भी दी गई है.
इसके अलावा दक्षिण बिहार के पटना सहित अधिसंख्य जिलों और उत्तर बिहार के पश्चिमी एवं मध्य इलाकों के सभी जिलों में कुछ-कुछ जगहों पर हल्की या बहुत हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है. कुछ-कुछ जिलों में 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा के साथ वर्षा की संभावना बनी हुई है.
पश्चिम चंपारण में हुई 65 मिलीमीटर बारिश
आज जिन जिलों में वर्षा नहीं होगी वहां दिन में तेज धूप रहने की संभावना है. तापमान 1 से 2 डिग्री तक बढ़ सकता है. बीते रविवार को अधिसंख्य जिलों में हल्की वर्षा हुई है. कई जिलों में मध्यम स्तर की बारिश हुई है. पश्चिम चंपारण में 65 मिलीमीटर तो कटिहार में 31.2 मिलीमीटर बारिश हुई है. वहीं गया में 15.4, समस्तीपुर में 12, औरंगाबाद में 6, मधेपुरा में 5.2 और किशनगंज में 4.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है.
हालांकि कई जिलों में रविवार को बारिश नहीं भी हुई. इनमें राजधानी पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा आदि जिले शामिल हैं. हालांकि कम वर्षा होने के बावजूद भी तापमान में खास वृद्धि नहीं हुई है. सबसे अधिक तापमान रोहतास के डेहरी में 37.02 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राजधानी पटना में एक डिग्री पारा गिरा. यहां का अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान किशनगंज में 29.4 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य का औसत तापमान 33 से 35 डिग्री के बीच रहा.
यह भी पढ़ें- Khelo India Youth Games 2025: 'मुझे यकीन है कि…', 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' के आयोजन पर क्या बोले PM मोदी?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























