‘सब चीज का ग्रैंड ओपनिंग...’, महागठबंधन की बैठक के बाद बोले मुकेश सहनी, कांग्रेस-RJD ने क्या कहा?
Bihar Politics: RJD के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री का चेहरा हैं, इसमें भी कोई कंफ्यूजन नहीं है. एनडीए घबराई हुई है. एनडीए अपना गठबंधन बचाए.

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले गुरुवार को हुई महागठबंधन की बैठक के बाद विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि बैठक में सभी बातों को रख दिया गया है. हम लोग जनता के मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम लोग एकजुट होकर लड़ाई लड़ेंगे. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में हम लोगों को काम करना है.
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के सीएम चेहरे को लेकर पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि सब चीज का ग्रैंड ओपनिंग होना चाहिए. सब चीज का एक समय होता है. उस पर निर्णय होगा. उसमें कोई समस्या नहीं है. उन्हीं के नेतृत्व में हम लोग चुनाव लड़ेंगे.
इस बार जनता की सरकार बनेगी- मुकेश सहनी
VIP प्रमुख ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हमारे दिल्ली से बड़े-बड़े नेता आएंगे और मजबूती से हम लोग चुनाव लड़ेंगे. कोआर्डिनेशन कमेटी में सभी घटक दलों से दो सदस्य होंगे और सब मिलकर कोई निर्णय लेंगे. आगे हम लोग चुनाव मैदान में जाने के पहले सब कुछ तय कर लेंगे. मुकेश सहनी ने जदयू कार्यालय के बाहर '2025 से 30...फिर से नीतीश' के पोस्टर लगाए जाने को लेकर कहा कि जब वे जीतेंगे ही नहीं तो क्या फायदा? इस बार जनता की सरकार बनेगी.
बैठक के बाद क्या बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष?
मुकेश सहनी ने महागठबंधन छोड़ने के सवाल पर कहा कि मेरा अपना अलग तेवर और कलेवर है. हम जो भी करते हैं, डंके की चोट पर करते हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि महागठबंधन की बैठक में बहुत अच्छी बात हुई. सारे मुद्दे जिन पर लोगों को संदेह था, खत्म हो गए. सब कुछ सबके सामने है.
महागठबंधन पूरी तरह एकजुट- मृत्युंजय तिवारी
RJD के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है. बिहार को बचाने के लिए बड़ी लड़ाई लड़ने के लिए हम लोग तैयार हैं. बिहार की भलाई के लिए और बिहार को बर्बादी से बचाने के लिए तेजस्वी यादव कोआर्डिनेशन कमेटी के प्रमुख बने हैं और महागठबंधन के सभी नेताओं के बीच बैठक हुई है. उन्होंने कहा कि जो हमारे विरोधी सवाल खड़े कर रहे हैं, उस एनडीए का खुद का कुनबा बिखरने वाला है. एनडीए घबराई हुई है. एनडीए पहले अपना गठबंधन बचाए. पार्टी बचाए, यही बहुत है. महागठबंधन एकजुट है.
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री का चेहरा हैं, इसमें भी कोई कंफ्यूजन नहीं है. पूरी तरह स्थिति साफ है और एकजुटता है. किसी ने यह नहीं कहा कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं हैं. तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं. वे ही मुख्यमंत्री का चेहरा हैं, इसमें कहां कोई शंका है.
यह भी पढ़ें: ‘कोसी और सीमांचल में कांग्रेस को मिले ज्यादा सीटें’, पप्पू यादव की RJD से मांग, बताई खास वजह
Source: IOCL





















