'मबबूबा के तो DNA में ही आतंकी हैं', बोले गिरिराज सिंह- इस देश का 'एलओपी' कांग्रेस है
Giriraj Singh: गिरिराज सिंह ने कहा कि दुर्भाग्य है कि कांग्रेस पार्टी ने सब दिन सेना के शौर्य पर सबूत मांगने का काम किया. ऑपरेशन सिंदूर को दुनिया ने देखा है. ऑपरेशन सिंदूर की दुनिया सराहना कर रही है.

Union Minister Giriraj Singh: बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे पर जमकर हमला बोला. शनिवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है कि इस देश का एलओपी कांग्रेस है और ऐसे प्रश्न खड़ा कर रहा है. अगर इनको अभी भी ऑपरेशन सिंदूर पर सबूत चाहिए तो यह पाकिस्तान से जाकर सबूत मांगे.
खड़गे पर जमकर बरसे गिरिराज
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है कि कांग्रेस पार्टी ने सब दिन सेना के शौर्य पर सबूत मांगने का काम किया है. ऑपरेशन सिंदूर को दुनिया ने देखा है. इस ऑपरेशन सिंदूर को दुनिया ने देखा और सराहना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में घुसकर सेना ने टारगेट कर आतंकियों के अड्डे को उड़ाने का काम किया. आज फिर कांग्रेस सबूत मांग रही है.
इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान सबूत दे नहीं रहा है और खड़गे पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. इस तरह का सबूत खड़गे के जरिए मांगा जा रहा है उनको तो शर्म करनी चाहिए. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने महबूबा मुफ़्ती पर भी जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती जिंदगी भर आतंकियों का समर्थक रही हैं. महबूबा मुफ्ती पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि उनके तो डीएनए में ही आतंकी है. ये लोग तो समर्थक रहे हैं.
'कश्मीर को आतंकियों का मैदान किसने बनाया?'
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कश्मीर और पाक अधिकृत कश्मीर भी हमारा है. वह हमारा ही होगा. यह पूरी दुनिया जानती है की पीओके भारत का है और कश्मीर को भी आतंकी किसने बनाया. कश्मीर को आतंकी का मैदान इन्ही लोगों ने बनाया है. यही लोग आतंकियों को पाल पोस कर रखे हैं.
ये भी पढ़ें: चिराग पासवान लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव? इस सीट से चल सकते हैं सियासी दांव
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















