Watch: तेज रफ्तार बस और ट्रक की टक्कर का लाइव वीडियो, बिहार के बांका में हुआ भीषण सड़क हादसा
Banka Viral Video: बिहार के बांका जिले से ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपका भी दिल दहल जाएगा. यहां तेज रफ्तार बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Bihar News: बिहार के बांका जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां एक तेज रफ्तार बस और ट्रक की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. यह हादसा इतना जबरदस्त था कि बस और ट्रक दोनों के परखच्चे उड़ गए. टक्कर के बाद का पूरा मंजर कैमरे में कैद हो गया, जो लोगों को झकझोर देने वाला है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
हादसे में बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह अंदर घुसा
बस में सवार यात्री अलग-अलग जिलों से आ रहे थे. जैसे ही बस बांका जिले के सीमा क्षेत्र में पहुंची, सामने से आ रहे एक ट्रक से उसकी सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं ट्रक का भी अगला हिस्सा बुरी तरह टूट गया.
View this post on Instagram
इस दर्दनाक हादसे में दर्जनभर से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है.
हादसे के बाद शुरू किया बचाव कार्य
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया और सड़क पर जाम को हटाकर यातायात बहाल किया गया. वहीं हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद करने लगे.
प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों वाहनों की स्पीड काफी तेज थी और किसी एक की लापरवाही से यह टक्कर हुई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.
ये भी पढ़ें- Watch: खेत में बने कुएं में गिर गया तेंदुआ, कई घंटे की मशक्कत के निकाला बाहर, सामने आया वीडियो
Source: IOCL





















