VIDEO: टेबल टेनिस पर हाथ आजमा रहे तेजस्वी यादव, यूजर्स बोले- एक तरफ राजश्री भाभी हैं क्या...
Tejashwi Yadav Fitness: कुछ दिनों पहले उन्होंने क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो शेयर किया था. इसके बाद जीप को आगे-पीछे भी करते हुए दिखे थे. अब नया वीडियो आया है.

पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को लग रहा है इन दिनों खेल में रुचि बढ़ गई है. कुछ दिनों पहले उन्होंने क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो शेयर किया था. इसके बाद अपने पिता लालू प्रसाद यादव की पुरानी जीप को आगे पीछे करते हुए कसरत कर रहे थे. अब एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वो टेबल टेनिस पर हाथ आजमा रहे हैं. इसका वीडियो उन्होंने फेसबुक पर शेयर किया है. आरजेडी के ट्विटर हैंडल पर भी वीडियो को पोस्ट किया गया है.
मंगलवार को तेजस्वी यादव ने टेबल टेनिस पर हाथ आजमाते हुए फेसबुक पर लिखा कि हार या जीत से डरो मत, बस खेल खेलो और अपना सर्वश्रेष्ठ दो. इस वीडियो को पोस्ट करने के बाद देख यूजर्स एक से एक कमेंट कर रहे हैं. सुदामा यादव नाम के एक यूजर ने लिखा- "लगता है एक तरफ राज श्री भाभी हैं. इसलिए दूसरे का चेहरा नहीं दिखा." वहीं विकास यादव नाम के एक यूजर ने लिखा- "यही है खेल की मूल भावना सद्भावना, और मुझे आशा ही नहीं बल्कि विश्वास है की बहुत लंबी पारी खेलेंगे आप."
Very passionate and dedicated to the cause
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) August 2, 2022
pic.twitter.com/DAsJd0yHDa
यह भी पढ़ें- Watch: सीवान के सरकारी स्कूल में शिक्षकों के लेट आने पर देखिए लोगों ने क्या किया, वायरल हो रहा VIDEO
कुछ दिनों पहले शेयर किया था क्रिकेट वाला वीडियो
कुछ दिनों पहले क्रिकेट खेलते हुए अपना वीडियो शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा था, "जिंदगी हो या खेल का मैदान, हमेशा जीतने के लिए ही खेलना चाहिए. जितना अधिक आप दिमाग में योजना बनाते हैं, उतना ही अच्छा आप मैदान में प्रदर्शन करते है. काफी लंबे अर्से बाद बल्ले और गेंद पर हाथ आजमाया. यह तब और अधिक संतोषजनक हो जाता है जब ड्राइवर, रसोइया, स्वीपर, माली, गौरक्षक और देखभाल करने वाले सभी महत्वपूर्ण सहयोगी मैदान में आपके साथी खिलाड़ी हों एवं आपको हिट और बॉल आउट करने के लिए उत्सुक हों."
यह भी पढ़ें- LNMU Darbhanga की छात्राएं इस प्रोफेसर साहब से परेशान, कहा- सर करते हैं 'गंदी बात', रात में घर आने की करते हैं जिद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















