मखाने से भरे तालाब में उतरे, जमीन पर बैठ कर जानी बनाने की प्रक्रिया, कटिहार में राहुल गांधी का अलग अंदाज
Rahul Gandhi: राहुल गांधी के नेतृत्व में महागठबंधन की 'वोट चोरी' के खिलाफ निकाली गई यात्रा सातवें दिन कटिहार में है. यहां मखाना किसानों से सभी नेताओं ने मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जाना.

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान शनिवार को कटिहार में मखाना किसानों से मुलाकात की और खुद मखाना भी फोड़ा. एक किसान के साथ जमीन पर बैठ कर उन्होंने मखाना तैयार करने की पूरी विधि के बारे में जानकारी ली.
राहुल गांधी के साथ रहे मुकेश सहनी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी मखाने से भरे तलाब में भी उतरे और काफी देर तक मखाने और उससे जुड़े किसान की समस्याओं के बारे में जाना. किसानों ने बताया कि अब तक सरकार ने इन किसानों की सुधि नहीं ली. मुकेश सहनी ने एक गर्म भूंजे हुए मखाने को फोड़ कर राहुल गांधी को दिखाया. उन्होंने भी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को तालाब से मखाना तैयार करने तक की पूरी विधि समझाई.
दरअसल, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में महागठबंधन की 'वोट चोरी' के खिलाफ निकाली गई यह यात्रा सातवें दिन आज कटिहार पहुंची. यहां मखाना किसानों से नेताओं ने मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जाना.
सहनी ने मखाना किसानों पर क्या कहा?
वीआईपी नेता मुकेश सहनी ने मखाना किसानों की समस्याओं को लेकर कहा कि इनको लेकर सरकार ने भाषण तो खूब दिए, लेकिन इनके दिन अभी तक नहीं सुधरे. ये दिन रात एक कर मखाना तैयार करते हैं लेकिन इसकी कीमत आज तक इन्हें नहीं मिलती. शहर में मखाने की कीमत एक हजार किलोग्राम है, लेकिन इन्हें यहां काम कीमत मिलती है.
दरअसल, शनिवार को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मतदाता अधिकार यात्रा के क्रम में कटिहार जिले के कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र पहुंचे थै. कटिहार में राहुल गांधी को देखने के लिए लोगों का हुजूम था. इस दौरान लोग राहुल गांधी से मिलने के लिए काफी बेताब दिखे. भीड़ को देखते हुए यहा प्रशासन और पुलिस पहले से ही पूरी तरह सतर्क थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















