Bihar Poltics: 'नौकरी रोजगार खा गए, पलटू और गप्पू दोनों धोखेबाज रजऊ', पटना में RJD का पोस्टर वार
Bihar Election 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आरजेडी ने धोखेबाज रजऊ बताया है. सोशल मीडिया एक्स पर किए गए पोस्ट में नौकरी और रोजगार के नाम पर बिहार को धोखा देने का आरोप लगाया गया.

Bihar Politics: चुनावी साल में आरजेडी ने बेरोजगारी को प्रमुख मुद्दा बनाया है. नीतीश सरकार पर जमकर हमले किए जा रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुखर हैं. मोदी और नीतीश सरकार के खिलाफ उन्होंने मोर्चा संभाल लिया है. अब पोस्टर के जरिए दोनों नेताओं पर तीखा हमला बोला गया है. राजद ने सोशल मीडिया एक्स पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री की तस्वीर के साथ पोस्ट शेयर किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'पलटू' बताया गया है.
प्रधानमंत्री मोदी पर भी राजद ने कटाक्ष किया है. राजद के पोस्ट में लिखा गया, "धोखेबाज़ रजऊ! क्षणे-क्षणे बदले तहरों मिजाज रजऊ! नौकरी रोजगार खा गए, पलटू और गप्पू दोनों धोखेबाज़ रजऊ!! बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिना रहा है. बिहार में रोजगार के मुद्दे पर सरकार पीठ थपथपा रही है.
धोखेबाज़ रजऊ!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) May 17, 2025
क्षणे-क्षणे बदले तहरों मिजाज रजऊ!
नौकरी रोजगार खा गए, पलटू और गप्पू दोनों धोखेबाज़ रजऊ!!#Bihar #india #RJD pic.twitter.com/qFIN5pjlc8
राजद ने रोजगार के मुद्दे पर घेरा
दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी पार्टी राजद ने भी सरकार के खिलाफ धार तेज कर दिए हैं. सार्वजनिक मंचों के अलावा सोशल मीडिया पोस्ट से भी निशाने साधे जा रहे हैं. बिहार में एनडीए का मुकाबला महागठबंधन से होना है. राजनीतिक दलों की तरफ से चुनावी तैयारी तेज कर दी गई है. महागठबंधन तेजस्वी यादव के चेहरे पर चुनावी मैदान में उतरेगा.
सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
बीजेपी भी नीतीश कुमार के सहारे वैतरणी पार करने की कोशिश में है. राजद ने नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लपेटे में देश के प्रधानमंत्री भी आ रहे हैं. दोनों को नौकरी और रोजगार के मुद्दे पर राजद ने घेरा है. कहा जा रहा है कि नौकरी और रोजगार के नाम पर बिहार को धोखा मिला है. पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पीएम मोदी का भी चेहरा है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर अलग-थलग करने की तैयारी में भारत, क्या बोले दिलीप जायसवाल?
Source: IOCL























