मुस्लिम संगठनों के साथ तेजस्वी, वक्फ संशोधन विधेयक पर क्या बोले? प्रशांत किशोर भी धरने में शामिल
Waqf Amendment Bill: इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ आज (बुधवार) पटना में धरना दिया जा रहा है. इसमें मुस्लिम संगठनों के अलावा कई राजनेता भी पहुंचे हैं.

Bihar News: वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर AIMPLB के नेतृत्व में कई मुस्लिम संगठन धरना दे रहे हैं. जिसमें बिहार सहित देश के कई विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. बुधवार (26 मार्च, 2025) को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव भी धरना स्थल पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे नेता लालू प्रसाद यादव बीमार होने के बावजूद आपका समर्थन करने के लिए पहुंचे हैं. हम सब आपके हाथ मजबूत करने आए हैं.
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि किसी भी कीमत पर, चाहे सत्ता रहे या न रहे, हमने सदन, विधानसभा व विधान परिषद में इस गैर संवैधानिक, अलोकतांत्रिक बिल का विरोध किया है. हमने कार्यस्थगन प्रस्ताव लाकर इस पर चर्चा कराने की मांग की. हम लोग ये बताना चाहते हैं आप लोगों की लड़ाई में हम पूरी मजबूती के साथ आप सबके साथ खड़े हैं. हमारी कोशिश है कि यह बिल किसी भी कीमत पर पास न हो.
प्रशांत किशोर भी धरने में शामिल
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) की ओर से वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ आज देशव्यापी 'आंदोलन' किया जा रहा है. इसका जन सुराज पार्टी ने भी समर्थन किया है. पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर भी AIMPLB के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.
धरने को शामिल मुस्लिम नेता क्या बोले?
धरना में शामिल हुए सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा कि सरकार अलोकतांत्रिक तरीके से धार्मिक संस्थाओं को दिए गए संवैधानिक संरक्षण को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. यह तो बस शुरुआत है और जल्द ही वे हिंदू संस्थाओं और अन्य धार्मिक ट्रस्टों में भी हस्तक्षेप कर सकती है. सरकार के लिए धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप करना अतार्किक और अनुचित है, जबकि उसके पास कोई अधिकार नहीं है. यह उन लोगों की मानसिकता को दर्शाता है जिन्होंने कभी दलितों को मंदिरों में प्रवेश से वंचित रखा और कभी पिछड़े हिंदू समुदायों का सम्मान नहीं किया.
यह भी पढ़ेंं: Waqf Amendment Bill Protest: वक्फ बोर्ड बिल पर क्या बोले चंद्रशेखर आजाद? 'जिसके अधिकारों पर…'
Source: IOCL






















