तेजस्वी यादव नहीं… तेज प्रताप में CM की काबिलियत? बिहार में इस पार्टी के दावे से बढ़ी RJD की टेंशन!
Bihar News: तेज प्रताप के साथ गठबंधन करने वाली पार्टी वीवीआईपी के सुप्रीमो प्रदीप निषाद के बयान ने सियासी पारा बढ़ा दिया है. उन्होंने वीईपी प्रमुख मुकेश सहनी पर भी हमला बोला है.

बिहार में इस साल (2025) विधानसभा का चुनाव है और महागठबंधन से सीएम के फेस आरजेडी नेता तेजस्वी यादव हैं. दूसरी तरफ आरजेडी से निष्कासित उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव भी चुनावी मोड में हैं. इस बीच तेज प्रताप के साथ गठबंधन करने वाली पार्टी वीवीआईपी के सुप्रीमो प्रदीप निषाद ने दावा किया है कि तेजस्वी यादव नहीं बल्कि तेज प्रताप में सीएम बनने की काबिलियत है. सोमवार (25 अगस्त, 2025) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में प्रदीप निषाद ने यह बयान दिया. यह कहकर उन्होंने आरजेडी की टेंशन बढ़ा दी है.
प्रदीप निषाद ने कहा कि कोई भी पढ़ा-लिखा मुख्यमंत्री होना चाहिए. तेजस्वी यादव नौवीं पास हैं. पढ़े-लिखे तेज प्रताप यादव हैं. उनमें मुख्यमंत्री बनने की काबिलियत है. प्रदीप निषाद ने कहा कि हम पांच पार्टियों ने तेज प्रताप यादव के साथ गठबंधन किया है. बिहार विधानसभा का चुनाव कैसे लड़ना है उसको लेकर रणनीति तैयार हो रही है.
तेज प्रताप 16 सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार
प्रदीप निषाद ने कहा कि तेज प्रताप यादव ने तय कर दिया है कि उनकी तरफ से 16 सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा. बाकी सीटों पर गठबंधन के लोग चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने अभी तय नहीं किया है कि कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. कई सीट जीतने के लिए चुनाव लड़ा जाएगा तो कई वैसी सीटों पर हम चुनाव लड़ेंगे जहां मुकेश सहनी की पार्टी का उम्मीदवार खड़ा होगा. उसे जीतने नहीं देंगे. उन्हें हराने का प्रयास करेंगे.
'मुकेश सहनी ने निषादों को बरगलाया'
प्रदीप निषाद ने कहा, "मुकेश सहनी ने निषादों को बरगलाने का काम किया है. हम पूरे बिहार में अपने समाज के बीच जाएंगे और इस बात को रखेंगे वह बहरूपिया व्यक्ति है. बिजनेसमैन है. राजनीति में भी वह बिजनेस करने के लिए आए हैं. महागठबंधन में मुकेश सहनी 11 से 12 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, लेकिन एक भी सीट नहीं जीत पाएंगे."
दूसरी ओर कहा कि हमारा गठबंधन बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. बड़ा दावा करते हुए कहा कि हमारे गठबंधन के बगैर किसी की सरकार नहीं बनने वाली है. हम जिसे सहयोग करेंगे उसी की सरकार बनेगी. हमारी मांग होगी कि तेज प्रताप यादव मुख्यमंत्री हों.
Source: IOCL





















