Bihar Politics: बीजेपी विधायक पर क्यों फायर हुए तेज प्रताप यादव? तरेरीं आंखें, पिता का नाम लेते हुए कह दी बड़ी बात
Tej Pratap Yadav: पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को तीन पार्कों का उद्घाटन किया. इस मौके पर लोगों से पौधा लगाने और पार्कों को सुरक्षित रखने की अपील भी की.

पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे और सरकार में शामिल पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) गुरुवार (3 अगस्त) को बीजेपी के एक विधायक पर गजब फायर हो गए. तेज प्रताप यादव ने बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा (BJP MLA Arun Kumar Sinha) पर भड़ास निकालते हुए भगोड़ा करार दे दिया.
दरअसल, गुरुवार को पटना में तीन पार्कों का उद्घाटन होना था. खुद तेज प्रताप यादव पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में बीजेपी के विधायक अरुण कुमार सिन्हा भी गेस्ट के तौर पर बुलाए गए थे लेकिन वह नहीं पहुंचे. अपने पिता का नाम लेते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि पहले बीजेपी के नेता लालू यादव से डरते थे और अब हमसे डरते हैं. बीजेपी के विधायक डरपोक हैं.
...तो इसलिए नहीं आए स्थानीय विधायक
आगे कार्यक्रम में अरुण कुमार सिन्हा के नहीं पहुंचने पर तेज प्रताप यादव ने मीडिया से कहा कि जनता ने सेवा करने का मौका दिया है लेकिन वो भाग रहे हैं. जातीय गणना पर पटना हाईकोर्ट के आए फैसले पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि ये हमारी जीत नहीं बल्कि बिहार भर की जनता की जीत है. महागठबंधन की जीत है. यही वजह है कि आज यहां के स्थानीय विधायक नहीं आए. इसका मतलब साफ है कि बीजेपी डर गई है.
इन तीन पार्कों का किया गया उद्घाटन
तेज प्रताप ने गुरुवार को राजेंद्रनगर 8C पार्क, मैक डोवेल गोलंबर पार्क-2 एवं मैक डोवेल गोलंबर पार्क-3 का उद्घाटन किया. इस दौरान पौधारोपण भी किया. मौके पर पटना वन प्रमंडल पदाधिकारी शशिकांत कुमार उपस्थित थे. बताया गया कि पटना और राज्य के प्रमुख शहरों में आमजनों के लिए पार्क का निर्माण कार्य प्रगति पर है. शीघ्र ही इन पार्कों का लोकार्पण किया जाएगा. लोगों से पौधा लगाने और पार्क को सुरक्षित रखने की अपील की गई.
यह भी पढ़ें- CNX Survey: बिहार में लालू यादव के समर्थकों के लिए खुशखबरी या झटका? 2024 के लिए CNX के सर्वे में बड़ा खुलासा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























