Sushil Kumar Modi Comment: सुशील कुमार मोदी का नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान, कहा- तय आपको करना है
Sushil Kumar Modi on CM Nitish Kumar: आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी के बयान को लेते हुए सुशील कुमार मोदी ने निशाना साधा है. गुरुवार को उन्होंने ट्वीट किया है.

पटना: 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में काफी वक्त है लेकिन इन दिनों अगले सीएम को लेकर चर्चा तेज है. बीते बुधवार को आरजेडी (RJD) के एक कार्यक्रम में शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) के बयान पर कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 2025 में कुर्सी छोड़ अब तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को मुख्यमंत्री बनाएं, कुर्सी सौंप दें और आश्रम खोलें इस पर राजनीति शुरू हो गई है. इसको लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है.
सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा- "अगर खुद आश्रम में नहीं जाएंगे तो जनता 2025 में आश्रम में भेज देगी. फजीहत से अच्छा है सम्मानजनक विदाई! अब शिवाश्रम में जाना या लालू के आश्रय में जाना यह तय आपको करना है?"
अगर खुद आश्रम में नहीं जाएँगे तो जनता २०२५ में आश्रम में भेज देगी।फ़ज़ीहत से अच्छा है सम्मानजनक विदाई !अब शिवाश्रम में जाना या लालू के आश्रय में जाना यह तय आपको करना है ?@ANI @News18Bihar @ZeeBiharNews
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 22, 2022
यह भी पढ़ें- Bihar News: शिवानंद तिवारी के बयान पर JDU का पलटवार, कहा- सलाह देने से पहले सोचना चाहिए किसके बारे में बोल रहे
जेडीयू नेता कर चुके हैं पलटवार
शिवानंद तिवारी के बयान पर जेडीयू की ओर से भी पलटवार किया गया है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार जी अभी आश्रम नहीं खोलने वाले हैं. करोड़ों देशवासियों की दुआएं उनके साथ है, जो चाहते हैं कि नीतीश जी सत्ता के ऊंचे से ऊंचे शिखर पर रहते हुए बिहारवासियों के साथ देशवासियों की सेवा करते रहें. आपको (शिवानंद तिवारी) कोई और आश्रम की तलाश कर लेनी चाहिए. वहीं श्रवण कुमार ने कहा कि शिवानंद तिवारी को कहा कि सलाह देने से पहले जरूर सोचना चाहिए कि किसके बारे में सलाह दे रहे हैं.
शिवानंद तिवारी ने क्या बयान दिया था?
कहा था कि नीतीश कुमार को अब आश्रम खोल लेना चाहिए और 2025 में कुर्सी छोड़ देनी चाहिए. शिवानंद तिवारी आरजेडी कार्यालय में पार्टी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि कुर्सी छोड़कर नीतीश कुमार अब तेजस्वी यादव को कुर्सी सौंप दें.नीतीश कुमार ने कहा था कि वह आश्रम खोलेंगे और आश्रम में राजनीतिक प्रशिक्षण देंगे, इसलिए वह नीतीश कुमार को कहेंगे कि आश्रम वाली बात याद रखिएगा. 2025 में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाइए और उसके बाद आश्रम खोलिए. उस आश्रम में वह खुद भी चलेंगे.
यह भी पढ़ें- Bihar News: गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो पढ़ें ये खबर, 20 हजार में कार तो 2.5 लाख में ले जाएं ट्रक
Source: IOCL





















