Siwan Election Result 2025: सिवान की 8 सीटों पर हुआ कड़ा मुकाबला, जानें किसे मिली जीत और किसकी हुई हार?
Siwan Election Result 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. आइए जानते हैं सिवान जिले की सभी विधानसभा सीटों के आंकड़ों के बारे में पूरी जानकारी.

Siwan Election Result 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. इस चुनाव के लिए दो चरणों में 243 सीटों पर मतदान हुआ था. सिवान जिले की आठ बेहद अहम विधानसभा सीटों सिवान, जिरदेई, दरौली, रघुनाथपुर, दरौंधा, बड़हरिया, गोरियाकोठी और महाराजगंज में कड़ा मुकाबला देखने को मिला. आइए जानते हैं सिवान जिले की हर सीट पर क्या नतीजा रहा?
सिवान
पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मंगल पांडे ने सिवान विधानसभा सीट पर 9370 वोटों से जीत दर्ज की. उन्हें कुल 92379 वोट हासिल हुए. उन्होंने आरजेडी के अवध बिहारी चौधरी को हराया, जिन्हें 83009 वोट मिले.
जिरदेई
जिरदेई विधानसभा क्षेत्र में काफी कांटे की टक्कर रही. यहां जदयू उम्मीदवार भीष्म प्रताप सिंह ने 2626 वोटों से रोमांचक जीत दर्ज की. उन्हें 66227 वोट मिले. उन्होंने सीपीआई (एमएल) (एल) के उम्मीदवार अमरजीत कुशवाहा को हराया, जिन्हें 63601 वोट मिले हैं.
दरौली
इस सीट पर लोजपा रामविलास कैंडिडेट विष्णु देव पासवान ने 9572 वोटों से जीत दर्ज की. उन्हें कुल 83014 वोट मिले. विष्णु देव पासवान ने सीपीआई (एमएल) (एल) के उम्मीदवार सत्यदेव राम को हराया, जिन्हें 73442 वोट ही मिले.
रघुनाथपुर
रघुनाथपुर विधानसभा सीट पर आरजेडी कैंडिडेट ओसामा शहाब ने 9248 वोटों से जीत हासिल की. उन्हें कुल 88278 वोट मिले. उन्होंने जेडीयू के विकास सिंह को हराया, जिन्हें 79030 वोट मिले.
दरौंधा
दरौंधा में बीजेपी के करनजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने 18367 वोटों से जीत दर्ज की. उन्हें कुल 87047 वोट मिले. उन्होंने माकपा (एम-एल) (एल) के अमरनाथ यादव को मात दी. अमरनाथ को 68680 वोट मिले.
बड़हरिया
बड़हरिया में जदयू उम्मीदवार इंद्रदेव सिंह को 93600 वोट मिले. उन्होंने आरजेडी के अरुण कुमार गुप्ता को 12136 वोटों से मात दी. अरुण कुमार गुप्ता को 81464 वोट मिले.
गोरियाकोठी
गोरियाकोठी में भी बीजेपी को अच्छी खबर मिली. यहां बीजेपी कैंडिडेट देवेश कांत सिंह को 105909 वोट मिले. उन्होंने राजद के अनवारुल हक को 12385 वोटों से मात दी. अनवारुल हक को 93524 वोट ही मिले.
महाराजगंज
महाराजगंज विधानसभा सीट पर भी हर किसी की नजर बनी हुई थी. यहां जेडीयू कैंडिडेट हेम नारायण साह ने 21099 वोटों से जीत दर्ज की. उन्हें कुल 86813 वोट मिले. उन्होंने आरजेडी के विशाल कुमार जायसवाल को हराया, जिन्हें 65714 वोट हासिल हुए.
ये भी पढ़ें: बिहार में बीजेपी को 45 साल में नहीं मिली ऐसी जीत, तोड़ दिए पिछले सारे रिकॉर्ड
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























