Sheohar Assembly Results: शिवहर विधानसभा सीट का क्या रहा हाल, यहां किसका चला जादू? जानें
शिवहर जिला साल 1994 में सीतामढ़ी से अलग होकर बना था और 443 वर्ग किलोमीटर में फैले इस जिले की यह सीट राजनीतिक रूप से हमेशा हॉटस्पॉट रही है. इस बार भी यहां माहौल बेहद गर्म है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के चुनाव परिणामों के बीच सबसे ज्यादा चर्चा अगर किसी सीट की हो रही तो वह शिवहर विधानसभा सीट है. यह सीट इसलिए सुर्खियों में रही क्योंकि यहां हर घंटे रुझान बदलते रहे. शुरुआती चरण से ही मुकाबला दिलचस्प दिखाई दिया. बता दें, शिवहर जिला साल 1994 में सीतामढ़ी से अलग होकर बना था और 443 वर्ग किलोमीटर में फैले इस जिले की यह सीट राजनीतिक रूप से हमेशा हॉटस्पॉट रही है.
11 उम्मीदवार थे मैदान में
बिहार की शिवहर विधानसभा सीट पर कुल 19 लोगों ने पर्चा भरा था, जिनमें से 14 के नामांकन स्वीकार हुए. साथ ही एक प्रत्याशी ने नामांकन वापस ले लिया और अंत में 11 उम्मीदवार मैदान में रहे. लेकिन असली टक्कर दो प्रमुख गठबंधनों एनडीए और महागठबंधन के बीच देखा गया. यहां एनडीए के सहयोगी जयदू ने श्वेता गुप्ता को प्रत्याशी बनाया था तो राजद की ओर से नवनीत कुमार मैदान में थे.
कैसा रहा चुनावी रिजल्ट
जेडीयू की श्वेता गुप्ता सबसे आगे
शिवहर विधानसभा सीट पर कुल 28 राउंड में मतों की गिनती पूरी होनी थी. हर राउंड के साथ यह साफ होता जा रहा है कि श्वेता गुप्ता इस चुनाव में बड़ी जीत की ओर बढ़ रही हैं. शुरुआत पोस्टल बैलेट से ही उनकी बढ़त दिखाई दी और जैसे-जैसे ईवीएम की गिनती आगे बढ़ी उनका आंकड़ा तेजी से बढ़ता गया. चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए परिणामों के अनुसार, श्वेता गुप्ता को इस सीट पर सबसे ज्यादा 97269 वोटा मिले और उन्होंने अपने निकटतम प्रत्शायी राजद के नवनीत कुमार को 31398 मतों से हराया.
शुरुआत से ही पिछड़ गई आरजेडी
शिवहर विधानसभा सीट की जैसे ही मतगणना शुरू हुई राजद प्रत्याशी नवनीत कुमार शरुआत से ही पिछड़ते चले गए. हालांकि, बीच में उन्होंने तगड़ी वापसी की, लेकिन जदयू की श्वेता गुप्ता बढ़त बनाए रहीं. चुनाव आयोग के अनुसार, इस सीट पर नवनीत कुमार को 65871 वोट मिले और वह दूसरे नंबर पर रहे.
यह भी पढ़ें Bihar Election Results: संदेश सीट पर 27 वोट से जीती JDU, नंबर 2 पर राजद कैंडिडेट, मिले इतने वोट
Source: IOCL






















