बिहार: सावन की पहली सोमवार पर गजब हुआ! मंदिर में घुसकर भर दी युवती की मांग
Sawan Puja In Chhapra: सारण में ढोढ़नाथ मंदिर में मोटरसाइकिल पर सवार एक लड़का अचानक आया और एक युवती की मांग में सिंदूर भर दिया. ये देख सभी लोग हैरान रह गए.

बिहार के जिला सारण में सोमवार को सावन की पहली सोमवारी के दिन श्री ढोढ़नाथ मंदिर में भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए काफी भीड़ जुटी थी. इसी दौरान एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जो सबको चौंका रहा है. मामला प्रेम प्रसंग का है.
अचानक भरा युवती की मांग में सिंदूर
बताया जाता है कि जनता बाजार में शिव मंदिर में काफी भीड़ थी. इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार एक लड़का अचानक आया और एक युवती की मांग में सिंदूर भरा और लड़की को लेकर चला गया. ये नजारा देखकर आस पास खड़े लोग दंग रह गए. इसके बाद युवती उस लड़के के साथ बाइक पर बैठ कर चली गई.
इस घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि एक महिला के जरिए युवक-युवती पर शादी का दबाव बनाया गया. इसके बाद महिला ने अपने बैग से सिंदूर का पायकेट निकाला और युवक को दे दिया. युवक को युवती को सिंदूर लगाने के लिए प्रेरित किया गया, जिसके बाद महिला ने बताया कि वह लड़की की परिजन है.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार पहले से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, इस वजह से दोनों की शादी करा दी गई. लड़का लड़की के गांव घर की जानकारी नहीं मिल पाई कि वो दोनों कहां के हैं और कहां गए हैं. चर्चा का बाजार गर्म है कि युवक युवती में पहले से प्रेम प्रसंग था. शादी करने की प्लानिंग पहले से बनी हुई थी.
पूर्व से सुनियोजित ढंग से युवक ने युवती की माग में सिंदूर डाला है. बताया जाता है कि युवती उसके साथ चली गई है. इसके बाद किसी ने कोई आपत्ति नहीं जताई. इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Watch: महात्मा गांधी के परपोते का हुआ भारी विरोध, RJD ने BJP पर हमला किया, क्या है मामला? VIDEO देखिए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























