लालू यादव को भेजे गए नोटिस पर RJD ने जीतन राम मांझी के दामाद को फिर घेरा, RTI के तहत मांगी ये जानकारी
Lalu Yadav Notice: लालू यादव को नोटिस जारी राज्य अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार की ओर से किया गया है. वह हम के संरक्षक एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के दामाद हैं.

Patna News: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अपमान का आरोप लगा है. मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बीजेपी डेलिगेशन ने इस मामले पर राज्यपाल से भी मुलाकात की है. वहीं अंबेडकर की तस्वीर के अपमान का वीडियो वायरल होने के बाद राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने लालू यादव को नोटिस भेजा है. 15 दिन के भीतर जवाब मांगा है. साथ ही स्पष्टीकरण नहीं देने पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही है.
देवेंद्र कुमार की ओर से भेजी गई है नोटिस
लालू को नोटिस जारी राज्य अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार की ओर से किया गया है. पत्र में उनके हस्ताक्षर हैं. वह हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के दामाद हैं. हाल ही में आयोग के उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. वहीं अब आरजेडी की ओर से लालू को भेजे गए पत्र पर सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मांगी गई है.
राजद अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह कार्यालय प्रभारी ओम प्रकाश पासवान ने आयोग के उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार की ओर से 13 जून 2025 को लालू प्रसाद यादव को भेजे गए पत्र (संख्या 02/2025) के नोटिस पर सूचना का अधिकार (RTI) के तहत कई सवाल उठाए हैं. उन्होंने उनकी नियुक्ति पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने पूछा है कि क्या कोई आयोग पदाधिकारी किसी राजनीतिक व्यक्ति को सीधे पत्र जारी कर सकता है? क्या यह आयोग की संवैधानिक मर्यादाओं के भीतर आता है?
क्या उक्त पत्र आयोग की सामूहिक सहमति से निर्गत हुआ था या यह उपाध्यक्ष की व्यक्तिगत पहल थी? उपाध्यक्ष की नियुक्ति किस प्रक्रिया और कोटे के तहत हुई. अनुसूचित जाति या महादलित कोटे से? उन्होंने आयोग में उपाध्यक्ष की नियुक्ति प्रक्रिया, योग्यता और चयन मानदंड की प्रमाणित प्रति भी मांगी है. उन्होंने पूछा है क्या उपाध्यक्ष व्यक्तिगत स्तर पर अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम के अंतर्गत चेतावनी या नोटिस निर्यात कर सकते हैं?
आरजेडी ने कहा है कि कृपया प्रावधान नियम की प्रति उपलब्ध कराएं. क्या आयोग का कोई पदाधिकारी आयोग की कार्य सीमा के बाहर सोशल मीडिया या मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर प्रत्यक्ष पत्र या क्या कार्रवाई कर सकता है? उन्होंने 10 रुपये का पोस्टल ऑर्डर संलग्न करते हुए आयोग से कार्यालय फाइल नोटिंग सीट एवं उक्त संदर्भ दैनिकी प्रगति रिपोर्ट की प्रमाणित प्रति निर्गत किए जाने की मांग की है.
विवाद के घेरे में लालू का 78वां जन्मदिन
दरअसल 11 जून को लालू यादव ने अपना 78वां जन्मदिन मनाया था. 14 जून को एक विडियो सामने आया. सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि लालू यादव कुर्सी पर बैठे हैं. वे अपने पैरों को सामने दूसरी कुर्सी पर रखे हैं. इस बीच एक समर्थक अंबेडकर की तस्वीर हाथ में लेकर आता है और लालू के साथ फोटो खिंचवाने लगता है. जिस तरीके से फोटो खिंचवाया गया है उससे ऐसा लग रहा है कि आंबेडकर की तस्वीर लालू के पैरों के पास है और इसी को लेकर अब विवाद हो गया है.
Source: IOCL





















