नवादा: 'लालू यादव की छाया में पले... अब उन्हीं का विरोध', राजबल्लभ के बयान पर कौशल यादव ने कसा तंज
Former MLA Kaushal Yadav : कौशल यादव ने राजबल्लभ यादव को लेकर कहा कि लालू यादव ने उन्हें 30-35 साल तक मंत्री और विधायक बनाया. आज वही व्यक्ति उनके विचारों और उनके परिवार का विरोध कर रहे हैं.

राजद विधायक विभा देवी के पति राजबल्लभ यादव द्वारा हाल ही में तेजस्वी प्रसाद यादव की पत्नी और महिलाओं को लेकर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद प्रदेशभर में विरोध तेज हो गया है. इसी कड़ी में नवादा के प्रसाद बीघा में एबीपी संवाददाता से बातचीत में राजद के पूर्व विधायक कौशल यादव ने राजबल्लभ यादव को घेरते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी.
कौशल यादव ने कहा कि जेल से बाहर आने के बाद राजबल्लभ यादव लगातार यादव समाज को दो हिस्सों में बांटने का काम कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि उनकी टिप्पणियों से बैकवर्ड और दलित समाज में गहरी नाराजगी है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव की छाया में पले-बढ़े लोग आज उन्हीं के खिलाफ खड़े हो रहे हैं. यह दुखद है और समाज को तोड़ने वाला कदम है.
बीजेपी के इशारे पर लालू परिवार को गाली दे रहे राजबल्लभ- कौशल यादव
पूर्व विधायक कौशल यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी और एनडीए ने जानबूझकर राजबल्लभ यादव को आगे किया है ताकि वे लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को बदनाम कर सकें. उन्होंने कहा, "बीजेपी सरकार ने ही उन्हें जेल से बाहर निकलने में मदद की और अब वे उसी सरकार के इशारे पर लालू यादव को गाली देने का काम कर रहे हैं."
लालू यादव ने राजबल्लभ को बनाया मंत्री और विधायक- कौशल यादव
कौशल यादव ने यह भी कहा कि राजबल्लभ यादव को राजनीति में पहचान और सम्मान दिलाने का काम खुद लालू यादव ने किया. साथ ही लालू यादव ने उन्हें 30-35 साल तक मंत्री और विधायक बनाया. आज वही व्यक्ति उनके विचारों और उनके परिवार का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया कि राजबल्लभ यादव की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लगती. वे हाल ही में राजबल्लभ यादव के गांव गए थे, जहां लोगों में उनके हालिया बयानों को लेकर गुस्सा और निराशा देखने को मिली.
राजबल्लभ के बयान पर बिहार में बढ़ रहा राजनीति तनाव
राजबल्लभ यादव के बयान पर पहले ही नवादा में RJD महिला कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध किया और पुतला दहन किया था. अब पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी खुलकर उनकी आलोचना शुरू कर दी है. इससे बिहार की राजनीति में तनाव और बढ़ गया है. चुनावी माहौल के बीच यह विवाद विपक्ष और सत्ता पक्ष, दोनों खेमों में नए समीकरण गढ़ सकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























