Voter Adhikar Yatra: मुंगेर में खानकाह रहमानी मस्जिद पहुंचे राहुल-तेजस्वी, मुस्लिम विद्वानों से की मुलाकात
बिहार में वोटर अधिकार यात्रा का छठा दिन है. ये यात्रा शुक्रवार को मुंगेर पहुंची, जहां राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने खानकाह रहमानी मस्जिद में मौलाना से मुलाकात की.

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के छठे दिन मुंगेर में शुक्रवार को लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुंगेर में खानकाह रहमानी मस्जिद का दौरा किया. दोनों ने मुस्लिम विद्वानों से मुलाकात की और उनके मसलों पर बातचीत की.
#WATCH मुंगेर, बिहार | खानकाह रहमानी मस्जिद से वीडियो जहां लोकसभा नेता राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव ने मुस्लिम विद्वानों से मुलाकात की। pic.twitter.com/1MEdIn5jwk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2025
सांसद प्रमोद तिवारी ने क्या कहा?
वहीं यात्रा को लकेर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "इस 'मतदाता अधिकार यात्रा' में SIR के खिलाफ उन्हें (राहुल गांधी) अभूतपूर्व जनसमर्थन मिल रहा है. ऐसा अभूतपूर्व जनसमर्थन पहले किसी मुद्दे पर नहीं मिला है. जनता सड़कों पर उतर आई है और उनसे कह रही है कि आगे बढ़ो, लोकतंत्र की रक्षा करो हम तुम्हारे साथ हैं."
मुंगेर, बिहार | लोकसभा नेता राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव ने मुंगेर में खानकाह रहमानी मस्जिद का दौरा किया और मुस्लिम विद्वानों से मुलाकात की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2025
(सोर्स: AICC) pic.twitter.com/BQKUcK0Xr2
मुंगेर में मौजूद कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, "मुझे लगता है कि सुप्रीम कोर्ट बिहार को न्याय देगा. यह आम धारणा है. बिहार में SIR से जुड़े कुछ वास्तविक मुद्दे हैं. राहुल गांधी और तेजस्वी गांधी बिहार में यात्रा कर रहे हैं तो लोग ठोस सबूतों के साथ उनसे शिकायत कर रहे हैं। हम देख सकते हैं कि कितने वास्तविक मतदाता कट गए हैं. हमें सुप्रीम कोर्ट से न्याय की उम्मीद है."
मुंगेर पहुंची वोटर अधिकार यात्रा
बता दें कि वोटर अधिकार यात्रा को लेकर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, पप्पू यादव, मुकेश सहनी, दीपांकर भट्टाचार्य सहित इंडिया गठबंधन के कई नेता मुंगेर पहुंचे हैं, जहां मुंगेर के हेमजापुर में बीते देर शाम भारी बारिश के बीच आपार जनसभा को तेजस्वी यादव ने अपने ओपेन जीप से ही संबोधित किया. तेजस्वी यादव के कहा कि किसी के माई के लाल में दम नहीं की बिहारियों का वोट काटे, चुनाव आयोग से मिल कर बीजेपी के लोगों ने साजिश रची है.
वहीं राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सबों को लग रहा था कि चुनाव में कुछ न कुछ गड़बड़ हो रहा है. महाराष्ट्र में पहली बार भाजपा और चुनाव आयोग ने मिल कर चुनाब चोरी की है. कर्नाटका में भी दूध का दूध पानी का पानी हो गया. वहां चुनाव आयोग ने एक लाख फर्जी वोटरों को जोड़ रहा था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























