सासाराम में पुलिस पर हमले के बाद प्रशासन सख्त, आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर, हुई कुर्की-जब्ती
Rohtas Police: इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए थे, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके. गांव में बुलडोजर के साथ हुई कार्रवाई ने लोगों में भय का माहौल बना दिया.

Rohtas News: रोहतास जिला के सासाराम में हाल ही में पुलिस टीम पर हुए हमले के बाद पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. रविवार को कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके घरों की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंची और मुरादाबाद के चार आरोपियों- ताहिर कुरैशी, ढुल्लू कुरैशी, असगर कुरैशी सहित एक अन्य के घरों को निशाना बनाया गया.
आरोपियों ने किया था पुलिस टीम पर हमला
गौरतलब है कि 9 अप्रैल को सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरादाबाद गांव में पुलिस टीम इन अपराधियों को गिरफ्तार करने गई थी, तभी ग्रामीणों और आरोपियों ने मिलकर पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. इस हमले में एक दारोगा सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. इतना ही नहीं, भीड़ ने पथराव करते हुए दो अपराधियों को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया था.
इस गंभीर मामले को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. प्रशासन ने इस घटना को चुनौती के रूप में लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए पुराने मामलों को खंगालना शुरू किया. इसी कड़ी में वर्ष 2018 के एक मामले में शामिल इन चारों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट से कुर्की-जब्ती का आदेश प्राप्त किया गया.
सासाराम के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि यह मामला पुराना जरूर है, लेकिन हालिया घटना में इन्हीं लोगों ने पुलिस पर हमला किया है, जिससे यह साफ हो गया कि ये अपराधी अब भी सक्रिय हैं. इसलिए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इनके खिलाफ सख्त कदम उठाया गया.
कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात
पुलिस के जरिए की गई इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए थे, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके. गांव में भारी पुलिस बल की मौजूदगी और बुलडोजर के साथ हुई कार्रवाई ने लोगों में भय का माहौल बना दिया.
पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और जो भी कानून हाथ में लेने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा. रोहतास पुलिस का यह सख्त कदम आने वाले दिनों में अपराधियों के लिए एक चेतावनी माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: 'हमारी तैयारी बिहार की सभी 243 सीटों पर है', बोले संतोष सुमन- हम पार्टी मजबूत...
टॉप हेडलाइंस

