Bihar Road Accident: बिहार में पिकअप का टायर फटा, भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, कई घायल
Road Accident: घटना छपरा-हाजीपुर एनएच-19 की है. नयागांव थाना क्षेत्र के बाजितपुर के पास फोरलेन पर यह हादसा तब हुआ जब पिकअप मक्का लोड कर दिघवारा से हाजीपुर जा रही थी.

Bihar News: सारण जिले में सोमवार (16 जून, 2025) की सुबह-सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में पिकअप सवार पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं. गंभीर हालत वालों को पटना रेफर किया गया है. मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. हादसे का कारण पिकअप का टायर फटना बताया जा रहा है.
पूरी घटना छपरा-हाजीपुर एनएच-19 की है. नयागांव थाना क्षेत्र के बाजितपुर के पास फोरलेन पर यह हादसा तब हुआ जब पिकअप मक्का लोड कर दिघवारा से हाजीपुर जा रही थी. बाजितपुर के पास अचानक पिकअप का एक टायर फट गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. सूचना मिलते ही डायल-112 की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची.
मौके पर जुटे लोगों ने और पुलिस ने घायलों को तुरंत सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ लोगों को रेफर किया गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. बताया जाता है कि हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस तरह मरने वालों की संख्या चार से पांच हो गई.
बिहार के सारण जिले में सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में एक पिकअप वैन पलट गई, जिसमें एक महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई और लगभग 20 यात्री घायल हुए हैं। हादसा तब हुआ जब पिकअप दिघवारा से मक्का लोड करके हाजीपुर जा रही थी। रास्ते में अचानक टायर फटने से वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस… pic.twitter.com/2AIAjlMrC7
— IANS Hindi (@IANSKhabar) June 16, 2025
सभी मृतकों की हुई पहचान
इस घटना में मरने वालों की पहचान हो गई है. मृतकों में छपरा के दिघवारा निवासी राज कुमार पंडित की पत्नी अंजू देवी (48 वर्ष), राज बैठा की पत्नी राधिका देवी (50 वर्ष), श्रवण राम के बेटे सोनू कुमार (23 वर्ष), पंचूराम की बेटी राज लक्ष्मी कुमारी (15 वर्ष) और राम बाबू का 7 साल का बेटा शिवम कुमार शामिल है.
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. एक पल के लिए लोगों को समझ नहीं आया कि क्या हुआ है. उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया. दूसरी ओर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में पुलिस की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया था.
यह भी पढ़ें- जन सुराज से जुड़े मेलू मिश्रा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 23 पर नामजद FIR, क्या है मामला?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















