जन सुराज से जुड़े मेलू मिश्रा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 23 पर नामजद FIR, क्या है मामला?
Bihar News: 13 जून को अगरेर थाना क्षेत्र के पिपरी गम्हरिया गांव में एक महिला और उसके दो बेटों को पीटा गया था. इसी मामले में अब पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है.

Rohtas News: जन सुराज पार्टी से जुड़े जिला पार्षद कृष्ण मुरारी मिश्रा उर्फ मेलू मिश्रा को पुलिस ने रविवार (15 जून, 2025) की रात गिरफ्तार किया है. मामला रोहतास के सासाराम प्रखंड में जमीन विवाद को लेकर दलित परिवार संग मारपीट से जुड़ा है. आरोप है कि 13 जून को अगरेर थाना क्षेत्र के पिपरी गम्हरिया गांव में एक महिला और उसके दो बेटों को विवादित जमीन पर कब्जे के दौरान बेरहमी से पीटा गया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धर्मपुरा ओपी क्षेत्र के सिसरीत गांव में छापेमारी की. इस दौरान पत्थरबाजी की घटना में एसआई दिलीप कुमार तिवारी घायल हो गए. उनके सिर में गंभीर चोट आई थी. उन्हें इलाज के लिए नोखा पीएचसी भेजा गया था. पत्थरबाजी की घटना के संबंध में धर्मपुरा ओपी में एक और एफआईआर दर्ज की गई है.
जिला पार्षद ने आरोपों को बताया निराधार
गिरफ्तारी के बाद जिला पार्षद ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया. उन्होंने कहा कि वे घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे. जिन लोगों के साथ उनका नाम जोड़ा जा रहा है उनसे चार वर्षों से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने सफाई दी कि छत से पत्थर गिरने से एसआई घायल हुए. पुलिस पर हमला नहीं हुआ. बता दें कि मेलू मिश्रा को अभी जन सुराज में कोई पद आदि नहीं मिला था. कहा जा रहा है कि वे पार्टी से चुनाव लड़ने के मूड में जरूर थे.
आठ लोग किए गए गिरफ्तार
इस पूरे मामले में पुलिस ने मेलू मिश्रा, उनकी भाभी सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. उधर घायल महिला और उसके दोनों बेटों का सासाराम सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया कि पीड़ित के बयान पर अगरेर थाने में 23 नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इनमें से आठ की गिरफ्तारी हो चुकी है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें- मंगनी लाल मंडल को तेजस्वी यादव ने खिलाई मिठाई, बोले- 'बिहार में पहली बार अति पिछड़ा वर्ग…'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















