Patna News: पटना में शराब तस्करों का सहयोग करने वाले 4 पुलिसकर्मी निलंबित, भेजे गए जेल, सभी एक थाने के थे
Patna News: पटना के सुल्तानगंज थाने का मामला है. इन सभी पुलिसकर्मियों पर शराब तस्करों से साठ-गांठ के आरोप लगे हैं. इनकी ओर से थाने में छुपाई गई शराब की 16 बोतलों को भी बरामद कर लिया गया है.

Patna News: बिहार में नौ साल से शराबबंदी है लेकिन पूरे प्रदेश में अवैध तरीके से शराब की बिक्री हो रही है. इसके साथ-साथ शराब के धंधेबाजों से पुलिस की मिलीभगत के आरोप भी लगते रहे हैं. कई बार पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई भी गई है इसके बावजूद शराब माफिया से सांठ-गांठ का मामला थम नहीं रहा है. ताजा मामला राजधानी पटना का है जहां एक थाने के चार पुलिसकर्मी शराब कारोबारी से जुड़े हुए थे. अब उन्हें निलंबित करते हुए बीते गुरुवार (16 जनवरी) को न्यायिक हिरासत में जेल भी भेज दिया गया है.
पूरा मामला पटना के सुल्तानगंज थाने का है. सिटी एसपी पूर्वी डॉ. के रामदास ने बताया कि सुल्तानगंज थाने की पुलिस को अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई के बाद पुलिस ने एक गाड़ी से शराब की 30 बोतल बरामद दिखाई और तीन लोगों को हिरासत में भी ले लिया. जांच के दौरान पचा चला कि सुल्तानगंज थाने के पुलिसकर्मियों ने शराब तस्करों की गाड़ी के ड्राइवर को छोड़ दिया था. शराब की 46 बोतल बरामद हुई थी जिसमें से 16 बोतल थाने के कैंपस में छुपाई गई थी. जांच के दौरान वो 16 बोतल भी बरामद हो गई.
इन पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई
इसके बाद सुल्तानगंज थाने के पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई. जिन चार पुलिसकर्मियों पर आरोप है उन्हें निलंबित कर दिया गया है. इन पुलिसकर्मियों में सुल्तानगंज थाने में पोस्टेड एएसआई मुरारी सिंह, सिपाही नागेंद्र पासवान, सिपाही संतोष पासवान और चालक शैलेश कुमार शामिल हैं. दोनों सिपाहियों और चालक ने मिलकर बोतल छुपाई थी. एसएसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर चारों पुलिसकर्मियों पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
चार पुलिसकर्मी पहले भी हुए थे गिरफ्तार
इससे पहले पटना में पिछले साल दिसंबर माह में भी दारोगा सहित चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया था. अवैध वसूली के मामले में पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई थी. पूरा मामला गौरीचक थाना क्षेत्र का था. जितेंद्र कुमार नाम का शख्स अपने दोस्तों के साथ देर रात कार से लौट रहा था. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उसे रोका था. उसके पास से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था लेकिन पुलिस ने कार सवार लोगों को जबरन किसी मामले में फंसाने की बात कहकर उनसे 25 हजार रुपये की उगाही कर ली. इसी मामले में पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई थी.
यह भी पढ़ें: आरा में स्वर्ण कारीगर से हुई लूट का 24 घंटे में खुलासा, 6 बदमाश गिरफ्तार, सोना भी बरामद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















