पप्पू यादव ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा- उनकी करनी का जनता भोग रही है फल
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने तरैया में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्य सरकार और केंद्र सरकार को जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नेताओं का जो पाप है, वह जनता को भुगतना पड़ रहा है.

छपरा: जिले के तरैया में जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का पटना से गोपालगंज के पकहां जाने के क्रम में मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पकहां में क्षतिग्रस्त हुए सारण तटबंध का निरीक्षण करने जा रहे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने तरैया में पत्रकारों से बात करते हुए राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा, " नेताओं का जो पाप है, वह जनता को भुगतना पड़ रहा है. बिहार के 14 जिले बाढ़ ग्रस्त हैं और बाढ़ पीड़ितों के हालात मैं देखते आ रहा हूं. कहीं नाव की व्यवस्था नहीं है, कहीं चापाकल नहीं है, तो कहीं शौचालय नहीं है." उन्होंने कहा, " इन नेताओं को जनता के दर्द का एहसास तब होगा जब वे भी रात भर बांध के ऊपर पानी के बगल में टेंट लगाकर रहेंगे और सांप को देखते हुए मौत का भय महसूस करेंगे."
छपरा, सीवान के सांसद और विधायकों पर निशाना साधते हुए पप्पू ने कहा, " जिन लोगों की जिंदगी छपरा और सीवान की जनता ने बदल दी, आज वहीं उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं. सभी जनता की परेशानी के समय गायब हैं. आज इतनी भयावह स्थिति है, जब जनता को जनप्रतिनिधियों की जरूरत है, ऐसे में वो आखिर गायब क्यों है?"
उन्होंने कहा कि इतनी परेशानी होने के बाद भी सरकार ने अभी तक किसी प्रकार की ऋण माफ करने का निर्णय नहीं लिया, बिजली बिल माफ करने का निर्णय नहीं लिया. इस आपदा की घड़ी में अतिरिक्त राशन देने का भी निर्णय नहीं लिया. सरकार कोरोना के डर से 5 महीने से क्वारेंटाइन है, जबकि मैं 5 महीने से सड़कों पर हूं और जनता की परेशानियों को देख रहा हूं, मुझे तो कोरोना नहीं हुआ.
Source: IOCL





















