'ऑपरेशन सिंदूर' पर खेसारी लाल यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ लिए मजे, 'अच्छा तो सायरन…'
Operation Sindoor: पाकिस्तान और पीओके में भारतीय सेना की ओर से एयर स्ट्राइक करने के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी में एक्स पोस्ट किया है.

Operation Sindoor: देश भर में 'ऑपरेशन सिंदूर' की चर्चा हो रही है. पाकिस्तान और पीओके में भारतीय सेना की ओर से एयर स्ट्राइक करने के बाद अब भोजपुरी के सिंगर और सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर पाकिस्तान के खिलाफ मजे लिए हैं.
एयर स्ट्राइक के बाद सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने बुधवार (07 मई, 2025) को अपने एक्स पोस्ट में लिखा, "अच्छा तो सायरन ओकनी के वहां बजावे के रहे." खेसारी लाल यादव ने यह लाइन भोजपुरी में लिखी है. इसका हिंदी अनुवाद है- "अच्छा तो सायरन उनके यहां बजाना था." खेसारी लाल यादव के पोस्ट में "ओकनी" का मतलब पाकिस्तान से है.
खेसारी लाल यादव के इस पोस्ट पर यूजर्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, "हजरात! हजरात! हजरात! पाकिस्तान पर इतने बम मारेंगे कि सब धुआं-धुआं हो जाएगा." एक यूजर ने लिखा, "बिल्कुल सही समझला भैया, सायरन के साथ-साथ ओकनी के मांग भी भरे के रहल. एगो गाना आवे के चाही, कैसन-कैसन फील भइल 7 मई के रतिया में."
आज बजेगा सायरन… होना है मॉक ड्रिल
बता दें कि गृह मंत्रालय से जारी निर्देश के अनुसार आज (बुधवार) देश के 244 जिलों में एक मॉक ड्रिल होने जा रहा है. मॉक ड्रिल के दौरान करीब 10 मिनट के लिए अंधेरा छा जाएगा. शाम के 6 बजकर 58 मिनट से 7 बजे तक यानी लगातार 2 मिनट के लिए सायरन बजाया जाएगा. सायरन की समाप्ति के तुरंत बाद शाम 7 बजे से 7 बजकर 10 मिनट तक पूर्ण ब्लैकआउट रहेगा. बिहार के छह जिलों में मॉक ड्रिल होना है. इसी सायरन की बात करते हुए खेसारी लाल यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ मजे लिए हैं.
उधर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया भी जारी है. बिहार कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, "शुक्रिया भारतीय सेना! बस देश पहले! #OperationSindoor के साथ हम 140 करोड़ एक हैं. जय हिंद!" बिहार बीजेपी ने एक्स पोस्ट में लिखा है, "सेना का आर-पार का संदेश: अब शब्द नहीं, शौर्य बोलेगा. भारत माता की जय."
यह भी पढ़ें- 'ऑपरेशन सिंदूर' पर तेजस्वी यादव का ये बयान चौड़ा कर देगा हर भारतीय का सीना, बोले- हिंदुस्तान जिंदाबाद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















