राबड़ी आवास पहुंचे नीतीश कुमार के MLC गुलाम गौस, लालू यादव से मिले, क्या हुई बात?
JDU MLC Gulam Gaus: गुलाम गौस ने मीडिया से कहा कि हम सबसे मिलते रहते हैं. ईद आपसी सौहार्द और भाईचारे का संदेश देता है. हम लोग जेपी आंदोलन से निकले हुए हैं. एक ही परिवार से पैदा हुए हैं.

JDU MLC Gulam Gaus: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू के एमएलसी गुलाम गौस सोमवार (31 मार्च, 2025) को अचानक राबड़ी आवास पहुंच गए. गुलाम गौस जो हैं वो सीएम नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते हैं. राबड़ी आवास में गुलाम गौस ने लालू यादव से मुलाकात की जिसके बाद सियासी हलचल शुरू हो गई है.
राबड़ी आवास से निकलने के बाद गुलाम गौस ने मीडिया से कहा कि हम सबसे मिलते रहते हैं. ईद आपसी सौहार्द और भाईचारे का संदेश देता है. होली हो या दशहरा हो हम लोग मिलजुलकर त्योहार मनाते आए हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव से उनकी मुलाकात हुई है. एक महीना जो लोग रोजा रखते हैं वो केवल भूखे रहने का रोजा नहीं है. अपने नब्ज पर, इंद्रियों पर नियंत्रण करना रोजा का नाम है. इस को जिहाद कहा जाता है. आज कल लोग जिहाद का अलग अर्थ निकालते हैं.
'हम लोग जेपी आंदोलन से निकले'
आगे जेडीयू एमएलसी ने कहा, "इस्लाम जो है वो सारी दुनिया के लिए आया था. हिंदू मुस्लिम सब भाई के लिए. इस्लाम का मतलब अमन चैन होता है. हम लोग जेपी आंदोलन से निकले हुए हैं. एक ही परिवार से पैदा हुए हैं. डॉक्टर लोहिया कहते थे कि राजनीति में मतभेद हो सकता है मनभेद नहीं होना चाहिए. सब लोग मिलते जुलते रहे हैं."
'...छोड़िए ये सब बात'
उधर दूसरी ओर जेडीयू एमएलसी के लालू यादव से मिलने पर कई सवाल उठ रहे हैं. सवाल इसलिए क्योंकि जेडीयू में कई ऐसे मुसलमान नेता हैं जो कभी लालू से मिलने नहीं जाते हैं. हालांकि गुलाम गौस ने कहा कि ईद का समय है और मैं ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहता. लालू यादव वक्फ का विरोध कर रहे हैं तो इस पर उन्होंने कहा छोड़िए ये सब बात.
यह भी पढ़ें- Waqf Bill: वक्फ संशोधन से क्यों डरा हुआ है मुस्लिम समाज? कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कही ये बात
टॉप हेडलाइंस

