Ravi Shankar Prasad Comment: 'नीतीश बाबू दिल्ली भूल जाइए... पहले पटना संभालिए', रविशंकर प्रसाद का हमला
Ravi Shankar Prasad Attack on CM Nitish Kumar: रविशंकर प्रसाद ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बयान दिया है. इस दौरान वे नीतीश कुमार पर जमकर बरसे.

पटना: छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर लगातार मुख्यमंत्री पर बीजेपी हमलावर है. गुरुवार को बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद (BJP Ravi Shankar Prasad) ने दिल्ली में कहा कि छपरा में हुई मौतों को लेकर मत पूछें. नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) से पूछें. मुख्यमंत्री वो हैं. शराबबंदी कानून उनकी टॉप लिस्ट में है. बार बार ये घटनाएं क्यों होती हैं? कोई सवाल पूछता है तो वो बिगड़ जाते हैं. रविशंकर प्रसाद एबीपी न्यूज़ से बात कर रहे थे.
'कौन सी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं नीतीश?'
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार वरिष्ठ मुख्यमंत्री हैं. केंद्र में मंत्री रहे हैं. सदन में वो कौन सी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं वो. क्या हो गया है उनको. यह बहुत शर्मनाक है. हमारे प्रदेश के 40 से अधिक लोग मर जा रहे हैं तो ये शराब कहां से आ रही है. आपकी पुलिस क्या कर रही है. इसका जवाब देना पड़ेगा.
'पीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं'
बीजेपी सांसद से सवाल किया गया कि नीतीश कुमार पीएम बनने की बात कर रहे हैं. इस पर जवाब देते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमने भी सुना है. वैसे कोई वैकेंसी नहीं है लेकिन इसी शासन पर आप नरेंद्र मोदी के खिलाफ खड़ा होना चाहते हैं? रविशंकर प्रसाद ने कहा- "नीतीश बाबू दिल्ली की बात भूल जाइए, पहले पटना को संभालिए.". क्या शराबबंदी कानून वापस लेने का वक्त आ गया है इस पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ये नीतीश कुमार से पूछा जाए.
बता दें कि छपरा में हुई जहरीली शराब कांड में 30 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. इस बीच जब बुधवार को बीजेपी ने शीतकालीन सत्र के दौरान सवाल किया तो नीतीश कुमार का अलग ही रूप दिखा था. आज गुरुवार को नीतीश कुमार ने बयान दिया कि दोषियों पर कार्रवाई होगी. किसी को बख्शा नहीं जाएगा. यह भी कहा कि जो पिएगा वो मरेगा ही.
यह भी पढ़ें- जहरीली शराब से मौत पर बिहार विधानसभा में बवाल, बीजेपी ने मांगा इस्तीफा, नीतीश बोले- 'जो पिएगा वो मरेगा ही'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















