इस प्यार को क्या नाम दूं! तेज प्रताप-अनुष्का के 'कांड' में अब 'सिन्हा जी' की एंट्री, ये क्या माजरा है?
Tej Pratap Yadav: एबीपी न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है लेकिन निशु सिन्हा को तेज प्रताप की तीसरी पत्नी बताया जा रहा है. जीतन राम मांझी ने भी अपने एक पोस्ट में 'सिन्हा' शब्द का इस्तेमाल किया है.

Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से अनुष्का यादव की तस्वीर शेयर होने के बाद इस 'कांड' से बवाल मचा है. मामले ने तूल पकड़ा तो प्रदेश में सियासत शुरू हो गई. इसके बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बेटे तेज प्रताप को बीते रविवार (25 मई, 2025) को छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया. परिवार से भी अलग कर दिया. इस पूरे कांड में अब एक तीसरे शख्स की एंट्री हुई जिनका नाम निशु सिन्हा है.
एबीपी न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है लेकिन निशु सिन्हा को तेज प्रताप की तीसरी पत्नी बताया जा रहा है. 24 मई को अपने एक्स पोस्ट में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी 'सिन्हा' शब्द का इस्तेमाल किया था. पोस्ट के बाद लोग समझ नहीं पाए कि आखिर किस 'सिन्हा' की बात कही जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार, निशु सिन्हा भी पटना में ही रहती हैं.
'सिन्हा के चक्कर में अनुष्का की जिंदगी…'
मांझी ने लिखा था, "दरोगा बाबू की पोती ऐश्वर्या के साथ जो लालू परिवार ने किया है उसका बदला आने वाले चुनाव में बिहार की हर महिला लेकर रहेगी. तेज प्रताप जब किसी के साथ रिलेशनशिप में थें तो फिर किसी लड़की की जिंदगी बर्बाद करने का अधिकार लालू परिवार को किसने दिया? कहीं ऐसा तो नहीं है कि किसी "सिन्हा" के चक्कर में लालू परिवार अनुष्का यादव की ज़िंदगी भी बर्बाद करवा दे? इसका जवाब लालू परिवार को देश के सामने देना होगा."
दरोग़ा बाबू की पोती ऐश्वर्या के साथ जो लालू परिवार ने किया है उसका बदला आने वाले चुनाव में बिहार की हर महिला लेकर रहेगी।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) May 24, 2025
तेज प्रताप जब किसी के साथ रिलेशनशिप में थें तो फिर किसी लड़की की ज़िन्दगी बर्बाद करने का अधिकार लालू परिवार को किसने दिया?
कहीं ऐसा तो नहीं है कि किसी “सिन्हा”…
सवाल- कौन हैं निशु सिन्हा?
सबसे बड़ा सवाल है कि तेज प्रताप और अनुष्का के मामले में अब ये निशु सिन्हा कौन हैं? जीतन राम मांझी का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. हालांकि उन्होंने अपने पोस्ट में सिन्हा के आगे का नाम नहीं लिखा था. हालांकि पूरे नाम का खुलासा तेज प्रताप की गर्लफ्रेंड अनुष्का के चैट से हो रहा है.
"देखिए, लालू के लाल तेज प्रताप यादव का एक और कारनामा सामने आ गया है!
— कल्पना श्रीवास्तव 🇮🇳 (@Lawyer_Kalpana) May 25, 2025
चैट लीक हो गई है, जिसमें साफ़ दिख रहा है कि तेज प्रताप ने अपने भाई तेजस्वी यादव को मालदीव भेजा है
—वो भी 'बेबी प्लानिंग' के लिए, अनुष्का यादव के साथ! अरे भाई, तेजस्वी की तो पहले से शादी है, फिर ये क्या खेल चल… pic.twitter.com/jKSd7g50C6
अनुष्का का चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने यह बताया है कि निशु सिन्हा तेज प्रताप की तीसरी पत्नी हैं. वे उसके (निशु) साथ मालदीव गए थे. तेजस्वी यादव ने इन्हें बेबी प्लानिंग के लिए मालदीव भेजा था.
यह भी पढ़ें- ऐश्वर्या-अनुष्का को छोड़िए… तेज प्रताप यादव के जीवन में तीसरी लड़की भी है? वायरल हुआ चैट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























