तेज प्रताप यादव के जीवन में कोई तीसरी लड़की भी है? BJP बोली- 'पूरा परिवार सब जानता है, लेकिन...'
Tej Pratap Yadav: चैट को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव के बड़े-बड़े कांड हैं. एबीपी न्यूज़ इस वायरल हो रहे चैट की पुष्टि नहीं करता है.

Tej Pratap Yadav: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के जीवन में ऐसा लग रहा है कि पहली पत्नी ऐश्वर्या और गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के अलावा कोई तीसरी लड़की भी है. ऐसा इसलिए क्योंकि सोशल मीडिया पर बीते रविवार (25 मई, 2025) से एक चैट वायरल हो रहा है. इस चैट में तेज प्रताप यादव की गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव किसी से बात कर रही हैं. इन दोनों के बीच हुए चैट का स्क्रीनशॉट अब सामने आया है.
वायरल हो रहे चैट से यह पता नहीं चला है कि अनुष्का यादव किससे बात कर रही हैं. अब उस चैट को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव के बड़े-बड़े कांड हैं. हालांकि एबीपी न्यूज़ सोशल मीडिया पर इस वायरल हो रहे चैट की पुष्टि नहीं करता है.
चैट को शेयर कर बीजेपी ने उठाए सवाल
चैट को बीजेपी नेता निखिल आनंद ने एक्स पर री-ट्वीट किया है. उन्होंने कहा, "गजब है भाई, पूरा परिवार सब कुछ जानता है, लेकिन राजनीति करनी है तो घर और पार्टी से निकालने का ड्रामा तो करना ही पड़ेगा. इसके बावजूद भी राजद की राजनीतिक दुकान तो चलती ही रहेगी क्योंकि इनको पता है कि यादव समाज बंधुआ मजदूर की तरह इनके खूंटे से बंधा हुआ है."
गजब है भाई। पूरा परिवार सब कुछ जानता है, लेकिन राजनीति करना है तो घर और पार्टी से निकालने का ड्रामा तो करना ही पड़ेगा।
— Dr. Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) May 26, 2025
इसके बावजूद भी राजद की राजनीतिक दुकान तो चलती ही रहेगी क्योंकि इनको पता है कि यादव समाज बंधुआ मजदूर की तरह इनके खूंटे से बंधा हुआ है। @imlalkishore https://t.co/fZqooon8LS
क्या है चैट में… यह पढ़िए
चैट में अनुष्का यादव की ओर से कहा जाता है, "ये और निशु सिन्हा मालदीव जा रहे हैं." अनुष्का की ओर से चैट में यह भी लिखा जाता है, "हमको मीडिया में आना होगा. मैं अभी एडमिट हूं." इस पर सामने वाले ने पूछा, "ये मतलब कौन." इस पर अनुष्का यादव की ओर से बताया जाता है, "तेज प्रताप यादव." फिर अनुष्का यादव की ओर से लिखा जाता है, "ये लोग 17 को निकल रहे हैं. 23 को रिटर्न. न्यूज अब चलेगी."
अनुष्का के साथ जो भी व्यक्ति चैट कर रहा हो उसने आगे पूछा- "क्या रिलेशन है उसके साथ?" इस पर अनुष्का की ओर से कहा जाता है, "तेजस्वी यादव ने मालदीव भेजा है, बेबी प्लानिंग के लिए." इस पर अनुष्का से पूछा जाता है, "दोनों में क्या संबंध है?" इस पर अनुष्का की ओर से लिखा जाता है, "हसबैंड-वाइफ", सामने वाले ने लिखा, "दे आर मैरिड? (They are Married) कब? कितनी शादी की है भाई?" इस पर अनुष्का कहती हैं, "1st ऐश्वर्या राय, 2nd अनुष्का यादव, 3rd निशु सिन्हा."
अब इस चैट के सामने आने के बाद लोग तेज प्रताप यादव पर ही सवाल उठा रहे हैं. इस शॉकिंग बता रहे हैं. खैर यह आने वाला वक्त बताएगा कि तीसरी लड़की को लेकर किए जा रहे दावे में कितनी सच्चाई है.
यह भी पढ़ें- तेज प्रताप विवाद पर सियासी घमासान: BJP और JDU ने लालू परिवार को घेरा, कहा- '3 जिंदगियां...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























