…तो महागठबंधन में मुकेश सहनी को चाहिए इतनी सीटें? दावा ठोक महागठबंधन में बढ़ाई टेंशन
Mukesh Sahani: मुकेश सहनी रविवार को सीवान पहुंचे थे. वेपानियाडीह पड़ौली में निषाद मेला सह मठ निगरानी समिति की ओर से आयोजित बाबा ज्योतिष नाथ एवं बाबू कारीख नाथ मेला में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.

Bihar Assembly Election 2025: बिहार में विधानसभा का चुनाव है और अभी से सीटों को लेकर दावा भी ठोका जाने लगा है. महागठबंधन में शामिल मुकेश सहनी की पार्टी को इस बार कम से कम 40 सीट चाहिए. बीते रविवार (02 फरवरी) को सीवान में मुकेश सहनी ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में हमारे चार विधायक बने थे, लेकिन इस बार चार नहीं 40 विधायक बनेंगे. सहनी के इस बयान से महागठबंधन में टेंशन बढ़ सकती है.
रविवार को मुकेश सहनी सीवान के पानियाडीह पड़ौली में निषाद मेला सह मठ निगरानी समिति की ओर से आयोजित बाबा ज्योतिष नाथ एवं बाबू कारीख नाथ मेला में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की. इस दौरान सीवान के पानियाडीह पडौली पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. स्थानीय लोगों ने उनके स्वागत में फूल की बारिश की.
सीवान में क्या बोले मुकेश सहनी?
विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक सह बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने सीवान में आयोजित सभा में कहा, "हमारी प्राथमिकता अपने समाज को आगे बढ़ाना और उनकी आने वाली पीढ़ी को शिक्षित बनाना है. नीतीश कुमार अभी पांच महीने मुख्यमंत्री हैं, उन्हें इस मेले को राजकीय दर्जा देना चाहिए. अगर इस सरकार में इस मेले को राजकीय दर्जा नहीं दिया जाता है तो महागठबंधन की सरकार बनते ही इस मेले को राजकीय मेले का दर्जा दे दिया जाएगा."
आगे मुकेश सहनी ने कहा कि आज हमारी ताकत है कि अब निषाद समाज का बेटा चुनाव का टिकट मांगता नहीं है, बांटता है. उन्होंने लोगों से एकजुट रहने का आह्वान करते हुए कहा कि समाज को आगे ले जाने के लिए सबके साथ होने की जरूरत है. दावा करते हुए कहा कि आपकी राजनीतिक पार्टी वीआईपी बन चुकी है और यह भी तय है कि आपका यह भाई, यह बेटा एक दिन बिहार का लीडर भी बनेगा. जब लीडर बनेगा तो समाज का कल्याण होगा.
निषादों के आरक्षण की मांग करते हुए मुकेश सहनी ने कहा, "बिहार के निषादों के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया जाता है. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार बनेगी तो बाबा ज्योतिष नाथ एवं बाबू कारीख नाथ मेला को राजकीय मेला का दर्जा दिया जाएगा और 60 करोड़ का विशेष पैकेज दिया जाएगा."
यह भी पढ़ें- 'मुझे पता नहीं था कि लालू यादव...', जब बिहार में हुआ था ममता कुलकर्णी का शो तो क्या हुआ था? किया खुलासा
Source: IOCL





















