Bihar News: मुहर्रम जुलूस में लहराया गया मोतिहारी में फिलिस्तीन का झंडा, एक्शन में आई पुलिस, एक गिरफ्तार
Palestine Flag Waved in Motihari: मोतिहारी में मुहर्रम जुलूस के दौरान एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. दरअसल, जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ है.

Bihar News: मोतिहारी के मेहसी थाना क्षेत्र में मुहर्रम के मौके पर जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो मेहसी नगर पंचायत वार्ड नंबर 10 का बताया जा रहा है. वीडियो में एक शख्स फिलिस्तीन का झंडा मुहर्रम के जुलूस में लहराते दिख रहा है. वहां उसे कोई रोक नहीं रहा है. पुलिस भी मौजूद नहीं है. जबकि कई दिनों से जिला भर की पुलिस मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक की. पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला था. इसके बाद भी फिलिस्तीन का झंडा मोतिहारी में लहराया गया. वहीं, इस मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. जिसके बाद एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना में एसडीपीओ चकिया सत्येंद्र कुमार सिंह ने खुद मेहसी पहुंच मामले की जांच में जुट गए. वहीं, इस घटना की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुहर्रम के अवसर पर मेहसी थाना क्षेत्र में एक लड़के ने अन्य देश फिलिस्तीन के झंडे का प्रदर्शन किया है. लड़के को झंडा के साथ डिटेन किया गया है. इस संबंध में विधि संवत कार्रवाई की जा रही है.
पीएफआई का गढ़ रहा है चकिया अनुमंडल
बता दें कि चकिया अनुमंडल क्षेत्र का चकिया और मेहसी थाना क्षेत्र पीएफआई का गढ़ रहा है. पीएफआई पर भारत सरकार ने बैन लगाया हुआ है. इससे बाद इससे जुड़े कार्यकर्ताओं की सक्रियता कुछ कम हुई है. पटना के फुलवारीशरीफ टेरर मॉड्यूल सामने आने के बाद एनआईए, एटीएस और स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने इन दोनों थाना क्षेत्रों में कई बार छापेमारी की थी और पीएफआई के कई हार्डकोर सदस्यों को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है.
ये भी पढ़ें: Muharram Violence: मोतिहारी में मुहर्रम के जुलूस में एक समुदाय के लोग आपस में भिड़े, चली गोलियां, हुए कई घायल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























