बिहार में उठा कानून-व्यवस्था पर सवाल तो NDA नेताओं ने किया पलटवार, तेजस्वी को 'समझाया'
Mokama Firing News: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव को 2005 से पहले का समय याद करना चाहिए. अब बिहार में शांति है और विकास हो रहा है.

Bihar News: मोकामा गोलीकांड पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लगातार सरकार को घेर रहे हैं. उनके बयान पर एनडीए के नेताओं ने पलटवार किया है. बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि बिहार ने उस आतंक का दौर देखा है, लेकिन आज मुझे ऐसा महसूस नहीं होता. मैं अपने आपको बहुत सुरक्षित मानता हूं. इसे बिहार के राजनीतिक माहौल में बड़ा सुधार मानता हूं. कुछ ऐसे इलाके हैं जहां अभी भी वर्चस्व की लड़ाई लड़ी जा रही है. जिस तरह से सारण की राजनीति में इस तरह का आतंक समाप्त हुआ पूरे बिहार में भी मोटे तौर पर समाप्त हो गया है.
बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि बिहार में कुछ घटनाएं घटी हैं और पुलिस उनकी जांच करेगी. बिहार के मुख्यमंत्री अत्यंत संवेदनशील हैं. वो जानते हैं कि किस प्रकार से बिहार की विधि-व्यवस्था को सुरक्षित किया जा सकता है.
'कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं'
तेजस्वी यादव की ओर से बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि तेजस्वी को इन सब पर बात करने का कोई अधिकारी नहीं है. तेजस्वी यादव को 2005 से पहले का समय याद करना चाहिए. बिहार में शांति है और विकास हो रहा है. कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है. जो नीतीश कुमार को मानसिक रूप से बीमारी बता रहा है वो खुद मानसिक बीमारी से ग्रस्त है.
'विपक्ष के लोग कुछ भी बोल सकते हैं'
आरएलएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव के बयान पर कहा कि विपक्ष के लोग कुछ भी बोल सकते हैं, लेकिन जहां भी घटना (मोकामा फायरिंग) हुई है वहां सरकार के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन ने भी कार्रवाई की है. जिस घटना की लोग अभी चर्चा कर रहे हैं उसमें क्या हुआ, कार्रवाई हुई या नहीं, इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी मुझे नहीं है. सभी को यह विश्वास होना चाहिए कि नीतीश कुमार के शासन में जहां-जहां घटना घटी, वहां पुलिस ने कार्रवाई की है. वहां भी पुलिस प्रशासन आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेगा.
यह भी पढ़ें: जंगलराज के सवाल पर भड़कीं मीसा भारती, मोकामा कांड को लेकर नीतीश सरकार पर किया हमला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























