'जब फोटो गलत है तो…', मामा सुभाष यादव का बड़ा बयान, क्या सामने आएंगे तेज प्रताप?
Tej Pratap Yadav: सुभाष यादव ने तेज प्रताप यादव को लेकर कहा कि जब तो वो सामने नहीं आते हैं हर कोई उल्टा-सीधा बोलते रहेगा. कहते रहेगा. सुनता रहेगा. जो सही बात है वो अपना बताएं.

Subhash Yadav on Tej Pratap Yadav: अनुष्का यादव को लेकर विवादों में आए लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप इन दिनों गायब हैं. पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद ना तो उन्होंने अपनी कोई प्रतिक्रिया दी ना वे मीडिया के सामने आए. हालांकि इस पूरे विवाद में तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय और दूसरी ओर अनुष्का के भाई आकाश यादव ने मीडिया से अपनी बात रख दी है. अब तेज प्रताप यादव के मामा सुभाष यादव ने उन्हें (तेज प्रताप यादव) भी सामने आने के लिए कहा है. फोटो को लेकर सच्चाई बताने को कहा है. ऐसे में सवाल है कि क्या अब तेज प्रताप यादव सामने आएंगे?
मामा सुभाष यादव ने कहा, "जो भी प्रकरण आया, जो भी तस्वीर आई, तो तेज प्रताप सामने आकर बोलें कि ये फोटो गलत है. जब फोटो गलत है तो इस पर चर्चा ही क्या करना, सही है तो उस पर भी चर्चा नहीं होगी. सब लोग बधाई और धन्यवाद देगा. हम यही कहेंगे तेज प्रताप को कि सामने आएं, बिहार की जनता और मीडिया को बताएं कि सच्चाई क्या है."
'तेज प्रताप मौन क्या होंगे… कहीं गए होंगे बाहर'
मीडिया से बातचीत में सुभाष यादव ने तेज प्रताप यादव को लेकर कहा कि जब तो वो सामने नहीं आते हैं हर कोई उल्टा-सीधा बोलते रहेगा. कहते रहेगा. सुनता रहेगा. जो सही बात है वो अपना बताएं. इस सवाल पर कि तेज प्रताप मौन हैं. इस पर सुभाष यादव ने कहा कि मौन क्या होंगे, कहीं होंगे, कहीं बाहर गए होंगे इसलिए उपलब्ध नहीं हो रहे हैं, लेकिन उपलब्ध होना चाहिए.
#WATCH पटना, बिहार: तेज प्रताप यादव पर RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के साले सुभाष यादव ने कहा, "...तेज प्रताप यादव ने बोला है कि ये फोटो गलत हैं। अब इसपर चर्चा करने की क्या जरूरत है। लालू जी ने छोड़ी गड़बड़ की है। उन्होंने जल्दबाजी में तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाल दिया।… pic.twitter.com/LKxiEqeA11
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2025
सुभाष यादव ने कहा कि तेज प्रताप यादव को बिहार की जनता को और मीडिया को बताना चाहिए कि हमारे साथ अन्याय हुआ या सही हुआ. एक सवाल के जवाब में आगे मामा सुभाष यादव ने कहा कि लालू यादव ने तेजस्वी को ज्यादा जिम्मेदारी दे दी तो वो ज्यादा बुद्धिमान हो गए, तेज प्रताप को कम दिया तो वो कम बुद्धिमान हैं. परिवार में मतभेद है या नहीं इस पर उन्होंने कहा कि हम तो ना जाते हैं ना जानते हैं क्या है नहीं है.
यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Son Name: लालू-राबड़ी ने क्या रखा अपने पोते का नाम? खुद बताया… कारण भी समझाया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























