शादी का झांसा देकर शख्स ने नाबालिग का किया यौन शोषण, पीड़ित परिवार ने न्याय की लगाई गुहार
थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामले में पॉक्सो एक्ट 2012 के तहत कांड दर्ज कर लिया गया है. 164 के तहत पीड़िता को न्यायालय में बयान दर्ज कराने ले जाया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है.

सुपौल: जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर नाबालिग का यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी अनुसार आरोपी ने पीड़िता को फोन कर घर बुलाया और फिर उसके शारिरिक संबंध बनाने के बाद उसे छोड़ कर फरार हो गया. इस मामले में पीड़िता के पिता ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी.
घर से गायब हो गई थी बेटी
आवेदन में पीड़िता के पिता ने बताया कि बीते 11 जुलाई की रात नौ बजे उनकी 14 साल की बेटी घर से गायब हो गई. काफी खोजबीन करने के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया. हालांकि, बाद में लड़की को उसके नानी घर से वापस लाया गया, जिसके बाद लड़की ने आपबीती सुनाई. उसने बताया कि गांव निवासी नंदकिशोर कुमार (25) ने शादी का झांसा देकर उसे फोन कर बुलाया और फिर शारिरिक संबंध बनाने के बाद उसे खेत में छोड़कर चला गया.
मामला संज्ञान में आने के बाद लड़की के परिजनों ने उक्त युवक के घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी. लेकिन युवक के परिजनों ने उन्हें धमकी देकर भगा दिया, जिसके बाद पीड़िता डर से अपने ननिहाल चली गई. इधर, मंगलवार की देर रात पीड़िता के परिजनों ने इस बात की जानकारी समाज के लोगों को दी.
दोषी युवक ने स्वीकार की गलती
समाज के सहयोग से पीड़िता के आरोपों के संबंध में दोषी युवक से पूछताछ की गई. इस दौरान उसने अपनी गलती स्वीकार ली. लेकिन दोषी युवक के माता-पिता गलती मानने के लिए तैयार नहीं हुए. पीड़िता के पिता ने थाने में दर्ज शिकायत में यह भी कहा है कि समाज के बैठक में काफी ज्यादा समय लग गया, जिस वजह से कानून के शरण में पहुंचने में देर हो गई.
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामले में पॉक्सो एक्ट 2012 के तहत कांड दर्ज कर लिया गया है. 164 के तहत पीड़िता को न्यायालय में बयान दर्ज कराने ले जाया गया है. साथ ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर अग्रतर कानूनी कार्रवाई भी आरंभ कर दी गई है.
यह भी पढ़ें -
RJD ने CM नीतीश पर लगाया आरोप, कहा- मुख्यमंत्री ने बिहार में साम्प्रदायिक शक्तियों को दिया बढ़ावा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























