Bihar Bandh: बिहार में महागठबंधन का शक्ति प्रदर्शन, तेजस्वी यादव को मिला घटक दलों के बड़े नेताओं का साथ
Tejaswi Yadav: बिहार में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ बिहार बंद का असर कई जिलों में देखने को मिला. पटना के अलावा गोपालगंज, दरभंगा, आरा समेत कई जिलों में बंद समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन किया है.

बिहार बंद के दौरान पटना में बुधवार को राहुल, तेजस्वी और मुकेश सहनी जैसे दिग्गज नेताओं का जुटान हुआ. आयकर गोलबंर से चुनाव आयोग के कार्यालय तक मार्च किया गया. शहीद स्मारक के पास पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ने की भी कोशिश की गई. राहुल गांधी मार्च और भाषण के बाद दिल्ली लौट गए. बंद को सफल बनाने के लिए राहुल गांधी-तेजस्वी यादव के साथ कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और अन्य विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ बिहार बंद
बिहार में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ बिहार बंद का असर कई जिलों में देखने को मिला. राजधानी पटना के अलावा गोपालगंज, दरभंगा, आरा, किशनगंज, गया जी, सहरसा समेत कई जिलों में बंद समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन किया है. इस दौरान कहीं ट्रेनें रोकी गईं तो कहीं सड़क पर आगजनी कर यातायात बाधित किया गया. महागठबंधन के घटक दलों ने मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ यह बंद बुलाया था.
दरअसल लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इस बिहार बंद को धार देने के लिए विमान से पटना पहुंचे. पटना पहुंचने के बाद राहुल गांधी इनकम टैक्स गोलचक्कर पहुंचे. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहले से ही इनकम टैक्स गोलचक्कर पर मौजूद थे. यहां महागठबंधन कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटी थी. इसके बाद तेजस्वी यादव, राहुल गांधी, दीपांकर भट्टाचार्य और मुकेश सहनी जैसे बड़े नेता एक वाहन पर सवार होकर मार्च के लिए निकल पड़े.
वाहन में बड़े नेताओं के साथ कार्यकर्ता लगातार पटना की सड़कों पर पैदल मार्च कर रहे थे. पैदल मार्च करते हुए यह भीड़ शहीद स्मारक तक पहुंची. पुलिस ने यहां चुनाव कार्यालय से थोड़ी दूरी पर बैरिकेड्स लगा रखे थे. कई कार्यकर्ताओं ने यहां बैरिकेड्स तोड़ने की भी कोशिश की और कई बार स्थिति तनावपूर्ण हो गई. पुलिस लगातार यहां बैरिकेड्स न तोड़ने की अपील कर रही थी. इस दौरान महागठबंधन के नेताओं ने अपने संबोधन में केंद्र और राज्य सरकार को घेरा और बिहार चुनाव से पहले मतदाता पुनरीक्षण को घातक बताया.
राहुल गांधी और कुछ नेता ओपन वैन पर थे सवार
इंडिया गठबंधन के मार्च के दौरान बुधवार को राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और कुछ नेता एक ओपन वैन पर सवार हुए. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के वैन पर चढ़ने के बाद कुछ और नेता चढ़ने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने भी वैन पर चढ़ने की पूरी कोशिश की, लेकिन पप्पू यादव को वैन पर चढ़ने से रोक दिया गया. कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को भी चढ़ने नही दिया गया. पप्पू यादव को वैन पर चढ़ते वक्त रोकते हुए तस्वीर भी सामने आई है.
ये भी पढें: Bihar Bandh: BJP ने राहुल गांधी के बिहार दौरे को बताया ‘पिकनिक’, कांग्रेस का पलटवार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























