पहलगाम में मारे गए लोगों को पटना में दी गई श्रद्धांजलि, महागठबंधन के नेताओं ने निकाला कैंडल मार्च
Tejashwi Yadav: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कहा कि ये 'बेहद दुखद' है. ये पर्यटकों की सुरक्षा में भारी चूक का नतीजा है.

Mahagathbandhan Candle March: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए महागठबंधन के नेताओं ने शुक्रवार को पटना में कैंडल मार्च निकाला. इस मार्च में कांग्रेस, वाम दल, वीआईपी के बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. ये मार्च इनकम टैक्स से डाक बंगला चौराहे तक निकाला गया. इस दौरान जय हिंद के नारे भी लगे. इस मौके पर मौजूद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि पूरा देश एकजुट है. सरकार को इसका करारा जवाब देना चाहिए.
कैंडल मार्च निकाल कर दी गई श्रद्धांजलि
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "पहलगाम में जो घटना हुई है उनको श्रद्धांजलि देने के लिए हम कैंडल मार्च निकाल रहे हैं. मार्च में हमारे INDIA के साथी भी हैं. पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ है. कार्रवाई होनी चाहिए. कल के सर्वदलीय बैठक में भी हमने सरकार को समर्थन दिया है. आतंकवाद को जड़ से उखाड़ कर फेंकना है".
#WATCH पटना, बिहार: #PahalgamTerroristAttack को लेकर RJD नेता तेजस्वी यादव और अन्य नेताओं ने कैंडल मार्च निकाला।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2025
RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "पहलगाम में जो घटना हुई है उनको श्रद्धांजलि देने के लिए हम कैंडल मार्च निकाल रहे हैं। मार्च में हमारे INDIA के साथी भी हैं। पूरा देश… pic.twitter.com/a3jUZSrBgK
तेजस्वी ने कहा कि मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए हम जुटे हैं. पूरा देश एकजुट है. आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए. केंद्र सरकार के हर फैसले के साथ हम लोग खड़े रहेंगे.
बता दें कि इससे पहले बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने इस घटना को 'बेहद दुखद' बताते हुए कहा कि ये पर्यटकों की सुरक्षा में भारी चूक का नतीजा है. तेजस्वी ने ये भी पूछा था कि पुलवामा हमले की जांच रिपोर्ट का क्या हुआ? किसी को तो जिम्मेदारी लेनी ही होगी.
बिहार सरकार से भी पूछा सवाल
उन्होंने बिहार सरकार से भी सवाल पूछा था कि क्या उसने कश्मीर गए बिहार के लोगों की सुरक्षा को लेकर कोई कदम उठाया है? क्या कोई हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है या पूरी सरकार सिर्फ प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों में भीड़ जुटाने में लगी हुई है?
ये भी पढ़ें: 'मनमोहन सिंह की तरह मौन रहते...', पीएम नरेंद्र मोदी के बचाव में उतरे अशोक चौधरी, कह दी बड़ी बात
Source: IOCL























