LJP की बैठक में सदस्यों ने कहा- नीतीश के नेतृत्व में पार्टी को चुनाव नहीं लड़ना चाहिए, फ़ैसला चिराग पर छोड़ा
पार्टी ने फ़ैसला किया कि वैसी 143 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची तैयार की जाए जिनपर बीजेपी के उम्मीदवार नहीं लड़ेंगे. जल्द ही इस सूची को केंद्रीय संसदीय बोर्ड के समक्ष रखा जाएगा.

बिहार: लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच दूरी और बढ़ती हुई दिख रही है. पार्टी की बिहार इकाई की संसदीय बोर्ड की आज हुई बैठक में सभी सदस्यों ने चिराग पासवान को साफ साफ़ सुझाव दिया कि बिहार में पार्टी को नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ना चाहिए.
सूत्रों के मुताबिक़ बैठक में सभी सदस्यों ने चिराग पासवान के सामने नीतीश कुमार और जेडीयू के क्रियाकलापों और बयानों पर सख़्त नाराज़गी दर्ज़ की. इन सदस्यों का कहना था कि जेडीयू के तमाम नेता लोजपा को एनडीए का हिस्सा नहीं मानते हैं. ऐसे में सदस्यों ने मांग की कि जिन सीटों पर जेडीयू के उम्मीदवार खड़े होंगे उन सीटों पर लोजपा को भी अपना उम्मीदवार उतारना चाहिए. हालांकि गठबंधन और सीटों पर अंतिम फैसला चिराग पासवान पर छोड़ा गया है.
पार्टी ने फ़ैसला किया कि वैसी 143 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची तैयार की जाए जिनपर बीजेपी के उम्मीदवार नहीं लड़ेंगे. जल्द ही इस सूची को केंद्रीय संसदीय बोर्ड के समक्ष रखा जाएगा. बैठक में चिराग पासवान ने कहा कि वो जल्द ही पार्टी के सभी सांसदों की बैठक बुलाकर इसपर आगे की चर्चा करेंगे. बैठक सम्भवतः 14 या 15 सितंबर को हो सकती है.
उधर चिराग पासवान पर जेडीयू ने भी पलटवार किया है. पार्टी के प्रधान महासचिव के सी त्यागी ने साफ़ किया कि उनकी पार्टी का लोजपा से कोई चुनावी रिश्ता नहीं रहा है. त्यागी के मुताबिक़ लोजपा एनडीए का हिस्सा है, इसका कोई भी दस्तावेज़ बीजेपी और जेडीयू के बीच नहीं है. उनके मुताबिक़ पीएम से लेकर बीजेपी अध्यक्ष तक सभी नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं.
पार्टी सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में नीतीश कुमार को लेकर पार्टी का रुख़ और सख़्त होने की संभावना है. अभी एनडीए में सीटों के बंटवारे पर बातचीत शुरू नहीं हुई है. पार्टी सूत्रों ने दावा किया कि चिराग पासवान एनडीए में न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाने और उनके बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट एजेन्डा को उसमें शामिल किए जाने पर कोई समझौता नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें:
रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, ये है मामला
Exclusive: NCB से रिया चक्रवर्ती ने कहा, मैंने कभी ड्रग्स नहीं ली, सुशांत के लिए मंगवाती थी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























