विधान परिषद चुनाव: पुष्पम के पिता ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर किया नामांकन, CM नीतीश पर लगाया यह आरोप
विनोद चौधरी ने कहा कि मैं विधान परिषद का सदस्य भी रहा उसके बावजूद मुझे सम्मान नहीं दिया गया, मुझे बस असम्मानित किया गया.

दरभंगा: जदयू के पूर्व एमएलसी विनोद चौधरी ने पार्टी में बने रहने के बाद भी आज निर्दलीय उमीदवार के तौर पर अपना नामांकन करने के बाद अपने ही सरकार के विकास की पोल खोलते हुए कहा कहा पार्टी में मुझे सम्मान नहीं मिला और जहां सम्मान नहीं मिले वहां रह कर क्या फायदा? पार्टी मुझे निष्कासित करे.
उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार विकास का ढिंढोरा पिटती है, 6 महीना से मैं लगातार अपने फेसबुक, ट्विटर के माध्यम से सरकार की विकास का पोल खोल रहा हूं और अब अपनी बेटी पुष्पम प्रिया के पुलरल्स पार्टी को खुल कर समर्थन करुंगा और मैं अपनी बेटी को बिहार का मुख्यमंत्री बनते देखना चाहता हूँ.
विनोद चौधरी ने कहा कि मैंने आज दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया है. मेरे नामांकन दाखिल करने का सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि बिहार का ऐसा विकास नहीं करें जो दिखावटी हो, बल्कि ऐसा विकास करें जो हर व्यक्ति, हर गरीब शिक्षक तक पहुंचे.
उन्होंने कहा कि मैं विधान परिषद का सदस्य भी रहा उसके बावजूद मुझे सम्मान नहीं दिया गया मुझको बस असम्मानित किया गया. मैंने पार्टी के कैंडिडेट के रूप में नामांकन नहीं किया है, मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया है. पार्टी से मुझे कोई मतलब नहीं है और सवाल यह है जिस व्यक्ति ने आपको सम्मान नहीं दिया उस व्यक्ति को आप क्या सम्मान दीजिएगा? क्या पार्टी ने मुझे कुछ दे रखा है जो मुझसे वापस ले ले लेगा? बिहार में शराब बंदी ढकोसला है. लोगों को अब तो जाने की जरूरत नहीं पड़ती है, घर पर शराब की डिलीवरी होती है. बिजली पानी का स्थिति आप खुद देख सकते हैं.
उन्होंने कहा कि पुष्पम प्रिया बिहार में सरकार बनाए यही मेरी इच्छा है और उसके लिए जो मेरी शक्ति है, उस शक्ति भर में अब खुलकर उसका काम करूंगा. आज तक मैंने उसको कोई समर्थन नहीं दिया, लेकिन आज जब मेरा नॉमिनेशन हो गया, मैं स्वतंत्र हो गया. अब जिससे मेरा मन मिलेगा उसे सहयोग करूंगा. मैं अपनी बेटी पुष्पम प्रिया को सीएम बनना देखना चाहता हूं. पुष्पम प्रिया पूरे देश के लिए एक उदाहरण है.
Source: IOCL























