लालू यादव ने तेज प्रताप को परिवार से निकाला, क्या संपत्ति से भी हो जाएंगे बेदखल? जानिए क्या कहता है कानून
Tej Pratap Yadav: तेजप्रताप को बेदखल करने पर एडवोकेट कौशलेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि संपत्ति से बेदखत करने के लिए कई प्रक्रिया से लालू यादव को गुजरना होगा. ये इतना आसान नहीं है.

Lalu Yadav Evict To Tej Pratap: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले लालू परिवार में आपसी विवाद जमकर गहरा गया है. लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) का शनिवार को सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव से शादी करने की फ़ोटो और 12 साल से रिलेशनशिप रहने के ऐलान के बाद लालू यादव ने दूसरे ही दिन ही एक्स पर पोस्ट करके तेज प्रताप को परिवार से दूर करने की घोषणा कर दी.
'इतना आसान नहीं है बेटे को बेदखल करना'
अब सवाल उठता है कि क्या लालू के एक्स पर पोस्ट कर दिए जाने से तेज प्रताप लालू परिवार से अलग हो गए या अलग हो जाएंगे और तेज प्रताप का लालू से अलग होने की क्या कानूनी प्रक्रिया है, उसे समझा जा सकता है. पटना हाई कोर्ट के एडवोकेट कौशलेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि कोई भी माता-पिता अपने पुत्र को बेदखल करना चाहता है तो उसके लिए कानूनी पर प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. इतना आसान काम नहीं है. बेटे को बेदखल करना.
लालू यादव कुछ भी कह लें, लेकिन तेज प्रताप उनके बेटा हैं. इसको झूठ साबित नहीं कर सकते हैं. रह गई संपत्ति लेने का तो कानून में यह अधिकार है कि लालू की अपनी बनाई हुई संपत्ति में तेज प्रताप को अगर वह नहीं चाहते हैं तो नहीं दे सकते हैं. यह उनका कानूनी अधिकार होगा, लेकिन लालू यादव के पिता जी कि जो संपत्ति होगी, उसमें तेज प्रताप का पूरा अधिकार होगा. उसके लिए लालू यादव चाह कर भी उन्हें रोक नहीं सकते हैं, क्योंकि दादा की संपत्ति में पोते का कानूनी तौर पर पूरा अधिकार होता है.
संपत्ति से भी बेदखत करने के लिए बड़ी प्रक्रिया
एडवोकेट कौशलेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि अपनी बनाई संपत्ति से भी बेदखत करने के लिए कई प्रक्रिया से लालू यादव को गुजरना होगा. यह तो कानूनी बात है, लेकिन असल बात यह है कि लालू प्रसाद यादव सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी घोषणा किए हैं. दो दिन हो गए अगर वह चाहते तो कोर्ट में आ सकते थे, लेकिन ऐसा तो लालू ने नहीं किया है. ना तो उन्होंने तेज प्रताप के खिलाफ कोई लिखित आवेदन कहीं दिया है तो यह कहीं ना कहीं यह सब चुनावी शिगुफा है. उन्होंने जनता के लिए भावनात्मक घोषणा कर दी है, ऐसा कुछ होने वाला नहीं है और लालू की संपत्ति में तेज प्रताप के कानूनी अधिकार की जहां तक बात है तो वह अगर तेजप्रताप कानूनी लड़ाई लड़ेंगे लालू की संपत्ति मिल भी सकती है.
ये भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav: अनुष्का या ऐश्वर्या तेजप्रताप की कौन पत्नी लीगल? जानें क्या कहता है कानून
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























