'लालू ने शिक्षा और नीतीश ने शिक्षकों को बर्बाद किया', विजय सिन्हा बोले- पहली कैबिनेट में ही दे रहे थे 10 लाख नौकरी
Bihar Politics: विजय कुमार सिन्हा रविवार को गया में थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बयान दिया. शिक्षक और स्नातक निर्वाचन चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार को जिताने की अपील भी की.

गया: नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने रविवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर खूब हमला बोला. प्रेस कॉन्फ्रेंस में विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में एक नए बदलाव के लिए शिक्षक और स्नातक निर्वाचन चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार को जिताएं. बड़े भाई लालू ने शिक्षा को और छोटे भाई नीतीश ने शिक्षकों को बर्बाद कर दिया है.
विजय सिन्हा ने कहा कि जो सरकार में आए हैं वो पहली कैबिनेट में ही 10 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कर रहे थे लेकिन शिक्षक अभ्यर्थी पर लाठी बरसा रहे हैं. विभिन्न विभागों में सात लाख से ज्यादा पद खाली हैं. बहाली की प्रक्रिया जो बीजेपी के साथ सरकार थी उस समय शुरू हुई थी उसे भी कहीं-कहीं रोका जा रहा है. इसे ये लोग चुनाव के करीब ले जाना चाहते हैं.
सरकार की मंशा साफ नहीं: विजय सिन्हा
बिहार के शिक्षा मंत्री और शिक्षा व्यवस्था पर भी विजय सिन्हा ने हमला बोला. कहा कि शिक्षा मंत्री बार-बार गलत बयानबाजी कर रहे हैं. सीएम ने मंत्री पर आक्षेप किया कि कोई भी गोपनीय बात आप सार्वजनिक नहीं कर सकते हैं. तो कहीं न कहीं दोनों का विरोधाभास स्पष्ट कर रहा है कि सरकार की मंशा साफ नहीं है. बिहार में शिक्षा की स्थिति बदहाल है. लालू और नीतीश इन दोनों की भूमिका है. विधान परिषद में बीजेपी बड़ी पार्टी बनेगी जो 2024–25 चुनाव का भी संदेश देगा. अपराध और भ्रष्टाचार की गंगोत्री बहाने में दोनों की भूमिका है. इससे मुक्ति का संदेश जाएगा.
राहुल गांधी के सांसद की सदस्यता समाप्त पर उन्होंने कहा कि जो न्यायालय के फैसले पर अंगुली उठा रहा है वह संवैधानिक पद पर बैठने के योग्य नहीं है. संवैधानिक संस्था की विश्वसनीयता को घटाने का कार्य कांग्रेस न करे. कानून जब काम कर रहा है तो छटपटाहट हो रही है. अब बिहार 90 के दशक का नहीं रहा है. जातीय भावनाओं को बहका कर सहानुभूति लूटने का काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- BPSC 68th PT Result 2023: 68वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट आया, सफल हुए 3590 उम्मीदवार, यहां करें चेक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























