'हम तो चाहते हैं कि पाकिस्तान में तिरंगा हो', तेजस्वी यादव ने BJP पर साधा निशाना, क्या कुछ बोले?
Jehanabad News: तेजस्वी यादव ने सेना के लिए बीजेपी की प्रस्तावित तिरंगा यात्रा पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी पर बयान देने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री की तीखी आलोचना की.

Bihar Politics: कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादित बयान से बिहार की सियासत गर्म हो गई. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बयान की तीखी आलोचना की है. उन्होंने मध्य प्रदेश के मंत्री पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा, "ऐसे लोग केवल अपना चेहरा चमकाने के लिए बयान देते हैं. बता दें कि बुधवार (14 मई, 2025) को नेता प्रतिपक्ष जहानाबाद पहुंचे थे.
तेजस्वी यादव ने टिंबलपुर में स्वतंत्रता सेनानी साधु शरण सिंह और लोदीपुर गांव में आईटीबीपी के जवान सौरभ कुमार की श्रद्धांजलि सभा में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए बीजेपी की प्रस्तावित तिरंगा यात्रा पर भी तंज कसा. नेता प्रतिपक्ष ने कहा, "हम तो चाहते हैं कि पाकिस्तान में तिरंगा हो. भारतीय सेना को छूट मिले तो दुनिया से पाकिस्तान के नक्शे को मिटा सकती है."
"हम तो पाकिस्तान में तिरंगा यात्रा चाहते हैं!"
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) May 14, 2025
- श्री @yadavtejashwi जी ने यह बात कहकर सभी देशवासियों का दिल जीत लिया।
एक तरफ भाजपा सेना के शौर्य का राजनीतिक लाभ उठाना चाहती है तो दूसरी ओर भारतीय सेना की वीरता पर सदैव गर्व और विश्वास करने वाले श्री #TejashwiYadav जी हमेशा… pic.twitter.com/FzBjGlAbZ1
'आतंक के खिलाफ लड़ाई में पीएम मोदी को राजद का समर्थन'
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पर नाज है. तेजस्वी यादव ने कहा, "आतंकवाद जड़ से खत्म होना चाहिए. पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए केंद्र सरकार निर्णय ले. हमारी पार्टी राजद प्रधानमंत्री मोदी के साथ है." नेता प्रतिपक्ष ने भारत पाकिस्तान सीजफायर में अमेरिकी दखल पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अमेरिका हमारे मामले में दखल देने वाला कौन होता है? व्यापार बंद करने की धमकी से भारत डरने वाला नहीं है.
तेजस्वी यादव ने सरकार से की संसद का सत्र बुलाने की मांग
भारत के नुकसान का बदला लेना सेना को आता है. उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' और भारत पाकिस्तान संघर्ष विराम पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की. तेजस्वी यादव ने कहा कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर सेना का सम्मान किया जाना चाहिए. कार्यक्रम में सांसद सुरेंद्र यादव, राजद नेता डॉ शशिरंजन उर्फ पप्पू यादव, धर्मपाल सिंह यादव, राजद महिला जिलाध्यक्ष सुमन सिद्धार्थ सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- शहीद को श्रद्धांजलि देने बिहार पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी हो गए फायर, 'अफसोस बस इतना है कि…'
Source: IOCL






















