जींस और टी-शर्ट बैन... नाच-गाना पर रोक, बिहार के सरकारी शिक्षकों के लिए आया शिक्षा विभाग का फरमान
Bihar Government School Teacher Jeans T-Shirt Ban: शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया है कि सरकारी स्कूल में शिक्षक फॉर्मल ड्रेस पहनकर आएंगे. पढ़िए और क्या कुछ कहा गया है.
Bihar Education Department: बिहार में सरकारी स्कूल के शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग से बुधवार (09 अक्टूबर) को नया फरमान जारी हुआ है. सरकारी शिक्षकों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वे स्कूल में जींस और टी-शर्ट पहनकर नहीं जाएंगे. इतना ही नहीं बल्कि स्कूलों में डीजे, गाना गाने और रील बनाने पर भी रोक लगाई गई है. आगे पढ़िए शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में और क्या कुछ कहा गया है.
शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया है कि सरकारी स्कूल में शिक्षक फॉर्मल ड्रेस पहनकर आएंगे. शिक्षा विभाग के निदेशक सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने बुधवार (09 अक्टूबर) को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इसके बारे में आदेश जारी करते हुए पत्र लिखा है. पत्र में लिखा गया है कि बराबर देखा जा रहा है कि विद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों में पदस्थापित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी कार्यालय संस्कृति के विरुद्ध अनौपचारिक परिधान (जींस-टीशर्ट) में विद्यालय आ रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया (फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम इत्यादि) के माध्यम से नृत्य, डीजे, डिस्को एवं अन्य निम्न स्तर की गतिविधियां विद्यालय परिसर में संचालित होते हुए पाया गया है.
शिक्षकों पर कार्रवाई करने की दी गई चेतावनी
अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने लिखा कि शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों के विद्यालय परिसर में इस तरह का आचरण और व्यवहार शिक्षा के माहौल को नकारात्मक ढंग से प्रभावित करता है जो कहीं से स्वीकार नहीं किया जाएगा. केवल शिक्षा कैलेंडर के अनुसार विशेष दिनों में नृत्य-संगीत आदि का अनुशासित एवं शालीन कार्यक्रम ही मान्य होगा. सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि इसे अविलंब सुनिश्चित करें. अगर इसके बाद भी ऐसी त्रुटियां पाई जाती हैं तो उन शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि शिक्षकों को जींस-टीशर्ट पहनकर आने के लिए पूर्व में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव रहे केके पाठक ने भी रोक लगाई थी. उन्होंने भी आदेश जारी किया था और शिक्षक एवं सभी पदाधिकारियों को फॉर्मल ड्रेस में आने का निर्देश दिया था. केके पाठक के जाने के बाद अब फिर से शिक्षक जींस-टीशर्ट में आने लगे हैं. रील बनाया जा रहा है. हाल ही में एक महिला शिक्षिका का डांस करते वीडियो वायरल हुआ था. हालांकि वीडियो की पुष्टि नहीं हो सकी थी कि कहां का और कब का वीडियो है, लेकिन बिहार के होने का दावा किया गया था. अब शिक्षा विभाग ने कड़ा एक्शन लिया है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: 'भगवान हनुमान पढ़ते थे नमाज', बेगूसराय में शिक्षक जियाउद्दीन ने बच्चों को पढ़ाया पाठ, मचा बवाल