पहलगाम हमले पर कांग्रेस आलाकमान ने पार्टी नेताओं को दी नसीहत... अब JDU ने कह दी बड़ी बात
Pahalgam Terror Attack: जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि पहलगाम हिंसा पर कांग्रेस और विपक्ष के तमाम नेताओं के अजोबोगरीब बयान आए हैं. ये बेहद शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है.

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर पार्टी नेताओं के बयान पर विरोध के बाद कांग्रेस ने अपने नेताओं को इस मुद्दे पर पार्टी लाइन से परे बयान देने से बचने का निर्देश दिया है. इसको लेकर जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि आज पूरी दुनिया आतंकवाद के कहर से कांप रही है. पहलगाम हमले के बाद जो हमारी कूटनीतिक के नतीजे हैं आज विश्व के तमाम बड़े देश और जिन्हें भी आतंकवाद कबूल नहीं है वो भारत के साथ खड़े हैं.
ये बेहद शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण: राजीव रंजन प्रसाद
जेडीयू नेता ने कहा कि भारत में हुई सर्वदलीय बैठक में सबने संकल्प लिया कि संकट की घड़ी में वो भारत के साथ खड़े हैं और जो भी फैसला भारत सरकार लेगी वो कदम से कदम मिलाकर काम करेंगे. इसके बावजूद कांग्रेस और विपक्ष के तमाम नेताओं के अजोबोगरीब बयान आए हैं. इन बयानों का पाकिस्तानी मीडिया में भी इस्तेमाल हो रहा है. ये बेहद शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है.
'कांग्रेस ने अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लिया'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लिया है कि अधिकारिक लाइन के आगे नहीं जाएं, लेकिन मुझे लगता है कि इतना पर्याप्त नहीं है. गंभीरता के साथ कांग्रेस और समस्त विपक्ष को इस मसले को देखते हुए कड़े निर्देश जारी करने चाहिए.
VIDEO | Asking the Congress, Opposition parties to check comments by its leaders on Pahalgam terrorist attack, JD(U) leader Rajeev Ranjan Prasad (@RajivRanjanJDU) says, "Without a doubt, the world today is in fear of terrorism, and after the Pahalgam attack, as the diplomatic… pic.twitter.com/41W2uBngGn
— Press Trust of India (@PTI_News) April 29, 2025 [/tw]
'सख्त परिणाम भुगतने होंगे'
बता दें कि कांग्रेस आलाकमान की तरफ से पार्टी के सभी नेताओं को पहलगाम के मुद्दे पर पार्टी के रुख के मुताबिक चलने का निर्देश दिया है. पार्टी ने संगठनात्मक अनुशासन को बनाए रखने के लिए ये निर्णय लिया है. पार्टी के तरफ से स्पष्ट कर दिया गया है कि जो भी नेता पार्टी लाइन से भटकेंगे, उन्हें सख्त परिणाम भुगतने होंगे.
यह भी पढ़ें- चुनावी साल में वैश्य वोटरों पर नजर! JDU दफ्तर में मनाई गई दानवीर भामाशाह जयंती, CM नीतीश पहुंचे
Source: IOCL
























