'किसी भी वेद, रामायण और महाभारत में...', अनुराग ठाकुर के हनुमान वाले बयान पर JDU का तंज
Neeraj Kumar: अनुराग ठाकुर ने कहा है कि मुझे लगता है हनुमान जी अंतरिक्ष में जाने वाले पहले व्यक्ति थे. हमें केवल अंग्रेजों की दी गई किताबों को ही नहीं पढ़ना चाहिए. इस पर जेडीयू ने तंज कसा है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के हनुमान वाले बयान पर जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि उनके ज्ञान को हम चुनौती नहीं देते. हम सामान्य विद्यालय में पढ़ के आए हुए व्यक्ति हैं, लेकिन किसी भी वेद, रामायण और महाभारत में यह नहीं बताया गया कि हनुमान जी पहले व्यक्ति थे, जो अंतरिक्ष में गए.
क्या बोले जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार?
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा "हम इतना जरूर जानते हैं कि देश में बिहार की बेटी ने अंतरिक्ष में जाकर भारत का तिरंगा लहराया है और भारत का मान बढ़ाया है. हम जैसे लोग अनुराग ठाकुर के ज्ञान को चुनौती नहीं दे सकते, लेकिन जहां तक जानकारी है किसी भी वेद को पढ़ने वाले ने या फिर रामायण पढ़ने वाले और महाभारत पढ़ने वाले ने यह नहीं बताया कि अंतरिक्ष में जाने वाले पहले व्यक्ति हनुमान जी थे."
दरअसल अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश के ऊना स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में बच्चों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बच्चों से पूछा कि अंतरिक्ष में जाने वाला पहला शख्स कौन था? बच्चों ने जवाब दिया कि नील आर्मस्ट्रांग अंतरिक्ष पर जानेवाले सबसे पहले शख्स थे. इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि मुझे लगता है हनुमान जी अंतरिक्ष में जाने वाले पहले व्यक्ति थे. उन्होंने कहा कि हमें केवल अंग्रेजों की दी गई किताबों को ही नहीं पढ़ना चाहिए.
सांसद के बयान पर बिहार में सियासत तेज
उन्होंने कहा कि हमें केवल अंग्रेजों के जरिए दी गई किताबों को ही नहीं पढ़ना चाहिए. उन्होंने शिक्षकों से वेदों, हमारी पुस्तकों और हमारे ज्ञान पर भी ध्यान देने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि इससे छात्रों को बहुत कुछ देखने को मिलेगा. अनुराग ठाकुर के इस बयान पर अब बिहार में सियासत तेज है. बिहार एनडीए में बीजेपी की सहयोगी दल जेडीयू ने तंज कसा है.
ये भी पढ़ें: बगल में बैठे थे तेजस्वी और राहुल टाल गए सीएम फेस पर सवाल, बीजेपी ने कांग्रेस नेता को बता दिया 'अहंकारी'
Source: IOCL























